scriptरेलवे भर्ती 2022: बिना परीक्षा 2400 से ज्यादा पदों पर भर्तियां | railway recruitment 2022 apprentice 2400 vacancy for 10th pass | Patrika News

रेलवे भर्ती 2022: बिना परीक्षा 2400 से ज्यादा पदों पर भर्तियां

locationनई दिल्लीPublished: Jan 18, 2022 07:30:17 am

Submitted by:

Arsh Verma

रेलवे भर्ती 2022: सेंट्रल रेलवे में इच्छुक उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जरूरी बात है कि इन पदों के लिए 10वीं पास और आईटीआई वाले भी आवेदन कर सकते हैं। जानिए डिटेल्स

Railway Recruitment 2022 Railway announced 2400 vacancies Apprentice

Railway recruitment 2022: रेलवे में निकली भर्ती, इस तरह करें आवेदन

रेलवे भर्ती 2022: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने सेंट्रल रेलवे में अपरेंटिस भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है। 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए रेलवे में अप्रेंटिसशिप करने का शानदार मौका है। यहां 2000 से ज्यादा रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरआरसी सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अगर आप कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं (मैट्रिक) पास हैं और संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके हैं तो सेंट्रल रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 17 जनवरी 2022 से शुरू हो गई है। योग्य उम्मीदवार 16 फरवरी 2022 तक आवेदन जमा कर सकते हैं। रेलवे भर्ती 2022 की जरूरी जानकारी और नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

आवेदन के लिए क्या जरूरी:
मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मैट्रिक (कक्षा 10) परीक्षा पास होनी चाहिए। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआईट सर्टिफिकेट होना जरूरी है। योग्य आवेदकों की उम्र 17 जनवरी 2022 को कम से कम 15 वर्ष और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षिक वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

चयन की प्रक्रिया:
अपरेंटिस पदों पर योग्य आवेदकों का चयन बिना परीक्षा होगा। आरआरसी द्वारा 10वीं परीक्षा में प्राप्त अंक और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयारी की जाएगी, जिसके जरिए क्लस्टर या यूनिट वाइज योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़े।

यह भी पढ़ें

IOCL में बंपर वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू

किस क्लस्टर में कितने पद:
– मुंबई क्लस्टर – 1659 पद
– भुसावल क्लस्टर – 418 पद
– पुणे क्लस्टर – 152 पद
– नागपुर क्लस्टर – 114 पद
– सोलापुर क्लस्टर – 79 पद

यह भी पढ़ें

करोड़ों लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन, जानिए कौन कौन कर सकता है रजिस्ट्रेशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो