scriptराजस्थान हाईकोर्ट बंपर भर्ती 2020: 1760 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया टली, यहां देखें कब आएगी नई डेट | rajasthan-high-court-clerk-vacancy-2020 | Patrika News

राजस्थान हाईकोर्ट बंपर भर्ती 2020: 1760 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया टली, यहां देखें कब आएगी नई डेट

locationजयपुरPublished: Mar 28, 2020 11:04:59 am

Submitted by:

Jitendra Rangey

Rajasthan High Court Recruitment 2020 : कोरोना ने कारण एक और भर्ती प्रक्रिया को टाला गया है। राजस्थान हाईकोर्ट ने निकली 1760 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया टल गई है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 मार्च से शुरू होनी थी और 27 अप्रैल तक इसके लिए आवेदन किया जा सकता था।

Rajasthan High Court Recruitment 2020 : कोरोना ने कारण एक और भर्ती प्रक्रिया को टाला गया है। राजस्थान हाईकोर्ट ने निकली 1760 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया टल गई है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 मार्च से शुरू होनी थी और 27 अप्रैल तक इसके लिए आवेदन किया जा सकता था। लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन होने के चलते आवेदन की तिथियां टाल दी गई है। अब नई डेट 15 अप्रेल के बाद आएगी। अभी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://hcraj.nic.in पर नोटिस जारी कर इसकी सूचना दी है। राजस्थान हाईकोर्ट ने 20 मार्च को कनिष्ठ न्यायिक सहायक (जूनियर जुडिशियल असिस्टेंट), कनिष्ठ सहायक (जूनियर असिस्टेंट) और लिपिक (क्लर्क) की भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया था। ये नियुक्तियां राजस्थान उच्च न्यायालय और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में की जाएंगी।
योग्यता (सभी पद)
– मान्यता प्राप्त विश्वविद्याल से किसी विषय में बैचलर डिग्री।
– कंप्यूटर पर काम करने की जानकारी भी हो।

वेतनमान : 20,800 से 65,900 रुपये।

आयु सीमा
– न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 साल। अधिकतम आयुसीमा में राजस्थान के मूल निवासी
उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
– अन्य राज्यों के सभी वर्गों के उम्मीदवार सिर्फ अनारक्षित श्रेणी के तहत ही आवेदन के योग्य होंगे।
चयन प्रक्रिया
– इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के जरिए होगा। दोनों में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। लिखित परीक्षा में यह बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित कुल 300 अंकों की परीक्षा होगी। इसमें 50 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक सही उत्तर के लिए अधिकतम दो अंक मिलेंगे। परीक्षा में हिंदी, इंग्लिश और जनरल नॉलेज विषयों से 100 (प्रत्येक विषय) प्रश्न शामिल होंगे। पेपर को पूरा करने के लिए दो घंटे की समयावधि दी जाएगी। अगले चरण में जाने के लिए उम्मीदवारों को 135 अंक प्राप्त करने अनिवार्य होंगे। उत्तर गलत होने पर नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। कंप्यूटर पर 100 अंकों का टाइपिंग टेस्ट लिया जाएगा। इसमें 8,000 की डिप्रेशन प्रति घंटे की गति से अंग्रेजी या अंग्रेजी और हिंदी में टाइप करना होगा।
टेस्ट में रफ्तार और निपुणता के लिए 50-50 अंक तय किए गए हैं। यह टेस्ट 10 मिनट का होगा।
आवेदन शुल्क
– सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी और अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये निर्धारित हैं।
– राजस्थान के एससी/एसटी वर्ग और दिव्यांगों को 350 चुकाने होंगे।
– शुल्क का भुगतान डेबिट/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने पर उम्मीदवार hcraj.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो