
Rajasthan Jail Prahari Final Result And Cutoff
Rajasthan Jail Prahari Final Result And Cutoff राजस्थान जेल प्रहरी के पदों हेतु 2015 में जारी भर्ती का आखिरकार अंतिम परिणाम जारी हो गया है। सभी अभ्यर्थी जिन्होंने शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लिया था वे अपना परिणाम देख सकते हैं। इसबार जेल प्रहरी कटऑफ मार्क्स को देखें तो सामान्य अभ्यर्थी की 452 मार्क्स है वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवार के 451 मार्क्स पर मेरिट छूटी है। SC की कटऑफ से इसबार ST की कटऑफ ज्यादा गई है। अनुसूचित जाती अभ्यर्थी की 426 मार्क्स रही तो अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थी की 429 मार्क्स रही। सभी पदों पर भर्ती के लिए वेटिंग लिस्ट भी जारी की गई है। इसबार परिणाम जारी करने में अजीबो गरीब फार्मूला काम में लिया गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों की कुल भर्ती हेतु 44 पद थे जिनमें से 29 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण किया गया है। वेटिंग से भी इतने नहीं लिए जा सकते। परिणाम जारी होने के साथ ही अभ्यर्थियों को इतनी कटऑफ जाने की उम्मीद नहीं थी। सामान्य वर्ग से भी 4 पदों पर अभ्यर्थियों को नहीं लिया गया।
राजस्थान जेल प्रहरी अंतिम परिणाम देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Rajasthan Jail Prahari Final Result : Click Releted Link
Jaipur Jail Prahari Cutoff Marks
[typography_font:14pt]Bikaner jail prahari Result
[typography_font:14pt]Bikaner Cutoff Marks
[typography_font:14pt]Ajmer Jail Prahari Result
[typography_font:14pt]Ajmer Cutoff Marks
[typography_font:14pt]Jodhpur Jail Prahari Result
[typography_font:14pt]Jodhpur Cutoff Marks
[typography_font:14pt]Kota Jail Prahari Result
[typography_font:14pt]Kota Cutoff Marks
[typography_font:14pt]TSP Jail Prahari Result
[typography_font:14pt]Udaipur jail prahari result
[typography_font:14pt;" >Udaipur Cutoff Marks
Rajasthan Jail Prahari Final Result And Cutoff के बाद एक बार फिर से वेटिंग लिस्ट से परिणाम जारी किया जायेगा। रिक्त पदों हेतु मांगे गए अभ्यर्थी की संख्या कम होने का मतलब वेटिंग लिस्ट वाले कैंडिडेट से लिए जायेंगे। राजस्थान जेल प्रहरी फाइनल रिजल्ट जारी करने के साथ ही पुलिस यूनिवर्सिटी ने सभी लिस्ट जारी की हैं। वेटिंग लिस्ट भी अभ्यर्थी देख सकते हैं। साथ ही फ़ैल हुए कैंडिडेट भी अपनी लिस्ट और प्राप्तांक देख सकते हैं। सभी अभ्यर्थी अपना परिणाम सिर्फ रोल नंबर के अनुसार ही देख सकते हैं। लेकिन वेटिंग लिस्ट और अनुतीर्ण होने की स्थिति में टोटल मार्क्स अपने नाम के अनुसार भी देख सकते हैं।
राजस्थान जेल प्रहरी फाइनल रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किये जा सकते हैं। परिणाम तक सीधे जाने के लिए दिए गए लिंक को फॉलो करें। राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती शुरू से ही विवादों में रही है। अंतिम परिणाम जारी होने के बाद भी अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के मन में संशय बना हुआ है की आखिर परिणाम कुल रिक्त मांगे गए पद के अनुरूप अभ्यर्थीयों को उत्तीर्ण क्यों नहीं किया गया। 33 पदों पर सिर्फ 29 अभ्यर्थी ही क्यों उत्तीर्ण किये गए।
सभी अभ्यर्थियों का परिणाम ( उत्तीर्ण और अनुतीर्ण अभ्यर्थी अपने मार्क्स देख सकते हैं ) Click On Link
[typography_font:14pt]अजमेर के सभी अभ्यर्थियों का परिणाम
[typography_font:14pt]बीकानेर के सभी अभ्यर्थियों का परिणाम
[typography_font:14pt] जोधपुर के सभी अभ्यर्थियों का परिणाम
[typography_font:14pt] कोटा के सभी अभ्यर्थियों का परिणाम
[typography_font:14pt]TSP के सभी अभ्यर्थियों का परिणाम
[typography_font:14pt;" >उदयपुर के सभी अभ्यर्थियों का परिणाम
Published on:
17 May 2018 08:11 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
