
Rajasthan Police Constable Exam
Rajasthan Police Constable Exam 2018 शनिवार और रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि राज्य में 13,142 पदों को भरने के लिए यह परीक्षा हुई थी। परीक्षाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए रविवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक इंटरनेट सेवाएं रविवार को लगातार दूसरे दिन भी रद्द बाधित रही। पुलिस महानिदेशक ओ.पी गल्होत्रा के अनुसार, परीक्षाएं चार चरणों में आयोजित की गई। शनिवार को दो चरणों में और शेष दो चरण रविवार को संपन्न हुए। परीक्षाएं बिना किसी व्यवधान के शांतिपूर्वक ढंग से आयोजित हुई।
गल्होत्रा ने उन उम्मीदवारों और संस्थानों का धन्यवाद किया जिन्होंने परीक्षा के निष्पक्ष संचालन में मदद की, साथ ही उन्होंने पुलिसबल का भी आभार जताया। उन्होंने कहा,प्रत्येक दिन कुल 7.50 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा के परिणाम अगस्त में घोषित किए जाएंगे।
गल्होत्रा ने राज्य में इंटरनेट सेवाएं बंद करने के निर्णय पर खेद जताते हुए कहा कि यह फैसला परीक्षाएं निष्पक्ष तरीके से करवाने के लिए लिया गया ताकि जिन्होंने कड़ी मेहनत की है, वह कुछ मुट्ठीभर शरारती तत्वों का शिकार न बन सकें।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष सचिन पायलट ने दो दिनों तक इंटरनेट सेवाओं को बंद रखने की आलोचना की। उन्होंने क हा कि राज्य सरकार ने 'डिजिटल इंडिया' के अपने खुद के नारे का मखौल उड़ाया है और साबित किया है कि वह इंटरनेट सेवाओं का दुरुपयोग रोकने में असमर्थ है।
विद्या मितानों की निकली बंदर भर्ती, इन 11 जिलों में होगी नियुक्ति
विद्या मितानों की नौकरी करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग की आरे से आदिवासी इलाकों के लिए 625 और विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की नियुक्ति भर्ती लेकर आ रहा है। विभाग ने आउटसोर्सिंग से इन शिक्षकों की नियुक्ति के लिए एजेंसी चयन के लिए आफर मंगाया है। शिक्षा मितानों की ये नियुक्तियां आदिवासी इलाकों के साथ रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के भी 11 जिलों के लिए भी की जा रही हैं।
रायगढ़ और कोरबा में होगी ज्यादा भर्ती
सरकार ने छत्तीसगढ़ के 11 अन्य जिलों के लिए भी विद्या मितानों की नियुक्ति का फैसला किया है। इनमें सबसे अधिक रायगढ़ में 141, कोरबा में 138 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इनके अलावे राजनांदगांव में 95,गरियाबंद में 87,बिलासपुर में 65,धमतरी में 23, बलौदाबाजार 22 भर्तियां की जाएंगी।
Updated on:
16 Jul 2018 03:31 pm
Published on:
16 Jul 2018 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
