11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आवेदन करने का आखिरी मौका, जल्द करें

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 14-15 जुलाई को आयोजित की जा सकती है, इसके 14 लाख आवेदन किए जा चुके हैं

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jun 14, 2018

Rajasthan Police

Rajasthan Police

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आज यानी 14 जून रखी गई है। ऐसे में इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार समय रहते आवेदन कर देवें। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 इस बार 14 व 15 जुलाई को आयोजित की जा सकती है। यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जा रही है। पुलिस मुख्यालय की ओर से कहा गया है कि अब इस भर्ती को लेकर आवेदन की तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी। इस भर्ती के लिए 13 जून तक 14 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी आवेदन कर चुके थे।


Rajasthan Police Constable Recruitment 2018 Exam Date 14 व 15 जुलाई
Rajasthan Police Constable Recruitment 2018 Exam Date 14 व 15 हो सकती है। इस बारे में पुलिस मुख्यालय ने कॉलेज आयुक्तालय व शिक्षा विभाग को परीक्षा सेंटर उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा है।


इतने पदों की भर्ती
यह भर्ती परीक्षा कांस्टेबलों के 13,142 पदाें के लिए की जा रही है। इनमें से 30 फीसदी पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रखे गए हैं। वहीं, 12.5 फीसदी पद भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित हैं।


खिलाड़ी व बैंड अभ्यर्थियों की नहीं होगी लिखित परीक्षा
इस कांस्टेबल भर्ती में खिलाड़ी व बैंड अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा नहीं ली जा रही है। खेल भर्ती बोर्ड इन अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का परीक्षण एवं खेल से संबंधित दक्षता परीक्षा लेगा। खेल संबंधी दस्तावेजों की अधिकतम 70 प्रतिशत अंक एवं 30 अंक खेल दक्षता परीक्षा के होंगे। खेल कोटे में प्रदेश से बाहर के खिलाड़ी पात्र नहीं माने जाएंगे।


एकबार रद्द हो चुकी है परीक्षा
पुलिस मुख्यालय ने 5 हजार से ज्यादा पदों के लिए मार्च माह में ऑनलाइन कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू की थी। लेकिन परीक्षा शुरू होने के कुछ दिन बाद ही एसओजी ने परीक्षा सेंटर के संचालकों द्वारा ऑनलाइन सिस्टम को हैक करके अभ्यर्थियों के प्रश्न पत्र हल करने के मामले का भंडाफोड़ किया था। इसके बाद परीक्षा को निरस्त कर दी गई। अब भर्ती परीक्षा ऑफ लाइन आयोजित की जाएगी।