Rajasthan Police Bharti 2019: राजस्थान पुलिस ने जारी की कांस्टेबल भर्ती के निरस्त आवेदनों की सूची, यहां से करें चेक
- Rajasthan Police Constable Recruitment 2019:
- कांस्टेबल सीधी भर्ती 2019 में निरस्त आवेदनों की सूची पुलिस विभाग ने जारी कर दी है।
- खेल कोटा के अंतर्गत आवेदन करने वाले उम्मीदवार निचे दिए गए डाइरेक्ट लिंक से भी सूची डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajasthan Police Constable Recruitment 2019: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सीधी भर्ती में खेल कोटा के अंतर्गत आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर है। कांस्टेबल सीधी भर्ती 2019 में निरस्त आवेदनों की सूची पुलिस विभाग ने जारी कर दी है। राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर गुरुवार को इस संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।
Click Here For Check Provisionally Rejected Candidates List
विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जिन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र अस्थाई रूप से निरस्त किए जाने योग्य हैं, उन्हें उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए सूचना जारी कर दी गई है। निरस्त हुए आवेदनों में ज्यादातर वे कैंडिडेट्स हैं, जिनके सर्टिफिकेट मान्य नहीं हैं। बहुत से उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिनके पास मांगी गई पात्रता नहीं है। कुछ उम्मीदवारों ने तो बिना खेल कोटे की रिक्तियों के अन्य गेम का सर्टिफिकेट भी लगाया है। अभ्यर्थिेयों के आवेदन क्यों निरस्त किए गए हैं, इसका कारण सहित निरस्त आवेदनों की सूची राजस्थान पुलिस की वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करा दी गई है। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल (खेल कोटा) भर्ती 2019 में आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपना नाम चेक कर सकते हैं।
पुलिस कांस्टेबल सीधी भर्ती 2019 में जिन उम्मीदवारों का आवेदन निरस्त किया है, और वे पात्रता को लेकर कोई आपत्ति दर्ज करवाना चाहते हैं तो ऐसे में कमरा नं. 820, गेट नं. 3, पुलिस मुख्यालय, टोंक रोड जयपुर पर खुद उपस्थित होकर 21-02-2021 से 27-02-2021 तक कार्यालय में प्रात: 9:30 बजे से शाम 6:00 आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Jobs News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi