
Constable Bharti 2017, राजस्थान पुलिस ने 5390 कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन आंमत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 23 अक्टूबर से आवदेन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 नवंबर है।
राजस्थान पुलिस भारत के राजस्थान राज्य की लोकप्रिय नागरिक सेवा है। राजस्थान पुलिस का ध्येय "अपराधियोँ में डर, आमजन में विश्वास" है। इसका मुख्यालय जयपुर में स्थित है।
राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के रिक्त पदों का विवरणः
पद नाम- कांस्टेबल
पदों की संख्या-5390
वेतनमानः 5200-20200, ग्रेड पे- 2400/-
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के वेतनमान के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
आयु सीमाः 18 से 21 वर्ष, आयु सीमा के संबंध में आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें।
राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम 1989 के नियम 11 एवं राज्य सरकार की अधिसूचना संख्या एफ.7(2)डीआेपी/ए-2/84-पार्ट दिनांक 25.06.2004 के अनुसार आयु की गणना 01 जनवरी 2018 को आधार मानकर निम्नानुसार की जावेगी।
राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता:
जिला पुलिस/इंटेलीजें- मान्यता प्राप्त स्कूल या बोर्ड से सैकंडरी या दसवीं के समकक्ष परीक्षा पास की हो
आरएसी बटालियन/ महाराणा प्रताप बटालियन -मान्यता प्राप्त स्कूल या बोर्ड से आठवीं की परीक्षा पास की हो
महाराणा प्रताप बटालियन दूरसंचार ऑपरेटर- पुलिस -मान्यता प्राप्त स्कूल या बोर्ड से हायर सैकंडरी विज्ञान में भौतिक शास्त्र और गणित विषय या इसके समकक्ष
लिखित परीक्षाः
सामान्य कांस्टेबल, कांस्टेबल ऑपरेटर- 75 अंक
कांस्टेबल ड्राइवर-75 अंक
शारीरिक दक्षता परीक्षा:
सामान्य कांस्टेबल, कांस्टेबल ऑपरेटर-15 अंक
कांस्टेबल ड्राइवर-10 अंक
दक्षता परीक्षा:
कांस्टेबल ड्राइवर-15 अंक
विशेष योग्यता के लिए अंक-सामान्य कांस्टेबल, कांस्टेबल ऑपरेटर- 10
कुल अंक-100
चयन प्रक्रियाः राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के रिक्त पदों पर उम्मीदवारों को चयन लिखित व शारीरिक परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
परीक्षा शुल्कः
सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए: 400 रुपए
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए : 350 रुपए
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख: 21 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ज्यादा जानकारी के लिए देखें http://police.rajasthan.gov.in/
Constable Bharti 2017, राजस्थान पुलिस ने 5390 कांस्टेबल पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
22 Oct 2017 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
