31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBI Recruitment 2024: Good News! रिजर्व बैंक ने निकाली है इन पदों पर भर्ती, मिलेगी शानदार सैलरी 

RBI Recruitment 2024 For Deputy Governor: भारतीय रिजर्व बैंक ने डिप्टी गवर्नर के पद पर कुछ समय पहले भर्ती निकाली थी। इस भर्ती के लिए 30 नवंबर तक अप्लाई किया जा सकता है।

2 min read
Google source verification
RBI Recruitment 2024 Good News

RBI Recruitment 2024 For Deputy Governor: भारतीय रिजर्व बैंक ने डिप्टी गवर्नर के पद पर कुछ समय पहले भर्ती निकाली थी। इस भर्ती के लिए 30 नवंबर तक अप्लाई किया जा सकता है। इच्छुक कैंडिडेट्स रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइटrbi.org.in पर जाकर आवेदन करें।

2 लाख मिलेगी सैलरी 

इस पद के लिए सिर्फ वही कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं, जिनके पास संबंधित क्षेत्र में कम से कम 25 साल काम करने का अनुभव हो। चयनित कैंडिडेट्स को 2 लाख से अधिक सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स की उम्र 5 जनवरी 2025 तक 60 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Police: आज और कल सिर्फ दो दिन का वक्त है, इस Sarkari Naukri के लिए जल्द से जल्द करें आवेदन

RBI की इस भर्ती के लिए योग्यता 

कैंडिडेट्स के पास पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन सेक्टर में कम से कम 25 साल काम करने का अनुभव (इसमें भारत सरकार में सेक्रेटरी या समकक्ष पद पर कार्य अनुभव शामिल है) होना चाहिए। वहीं राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय पब्लिक फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट में कम से कम 25 सालों का अनुभव होना चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर असाधारण मेरिट और ट्रैक रिकॉर्ड होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- क्या स्कूल में होगी कानून की पढ़ाई? 5 आसान प्वॉइंट्स में समझें इससे पड़ने वाला प्रभाव

3 सालों के लिए होगा चयन

आरबीआई ने इस भर्ती (RBI Recruitment 2024) के लिए जो मानक तय किए हैं यदि आप उन पर खरे नहीं उतरेंगे तो संभव है कि आपका आवेदन खारिज कर दिया जाए। इसमें योग्यता, उम्र सीमा, अंतिम तारीख जैसी कई बातें हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट का रुख करें। इस भर्ती के तहत कैंडिडेट्स का चयन 3 साल की अवधि के लिए किया जाएगा। उसके बाद उम्र और अनुभव जैसे फैक्टर्स को देखते हुए दोबारा भी अपॉइंट किया जा सकता है।

आवेदन करते समय इन बातों का रखें ध्यान (RBI Recruitment 2024) 

रिजर्व बैंक में नौकरी के लिए आवेदन करते समय फॉर्म के साथ सीवी, 1 पासपोर्ट साइज फोटो और 3 रेफरेंस के नाम और कॉन्टैक्ट नंबर भी जमा करने होंगे। इसका फॉर्मेट RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। वहीं अपना एप्लीकेशन फॉर्म नीचे बताए गए पते पर भेजें। 

  • श्री संजय कुमार मिश्रा 
  • अंडर सेक्रेटरी (BO.1)डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज
  • मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस, दूसरी मंजिल, जीवन दीप बिल्डिंग 
  • पार्लियामेंट स्ट्रीट, नई दिल्ली-110001
  • टेलीफोन नंबर- 11- 23747189, ईमेल- bo1@nic.in