
RCB Recruitment 2021: रीजनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी (RCB), फरीदाबाद ने 49 साइंटिस्ट, रिसर्च कंसल्टेंट, डेटाबेस मैनेजर, डाटा क्यूरेटर और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 मई 2021 तक निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता और पात्रता संबधी सभी जरुरी डिटेल्स के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें। विस्तृत अधिसूचना का डाइरेक्ट लिंक patrika.com के पेज पर दिया गया है।
पदों का वर्गीकरण
रीजनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी (RCB), फरीदाबाद ने वरिष्ठ वैज्ञानिक, अनुसंधान सलाहकार, डेटाबेस मैनेजर, साइंटिस्ट, डेटाबेस इंजीनियर / सॉफ्टवेयर डेवलपर, डाटा क्यूरेटर, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, स्टोरेज एडमिनिस्ट्रेटर, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, प्रोग्रामर, प्रशासनिक अधिकारी, प्रोग्रामर, तकनीकी सहायक-ए, तकनीकी सहायक, अनुदान सलाहकार, वरिष्ठ लेखा सहायक आदि के 49 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है।
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 31 मई 2021
शैक्षणिक योग्यता
इस Jobs में विज्ञापित सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग -अलग निर्धारित की गई है। अतः पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता और अन्य पात्रता संबंधी सभी जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना जरूर पढ़ें। आयु सीमा की बात करें तो आवेदक की न्यूनतम आयु 30 वर्ष से अधिकतम आयु 50 वर्ष निर्धारित की गई है।
ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस सरकारी नौकरी के लिए 31 मई 2021 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए रीजनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी (RCB), फरीदाबाद द्वारा जारी जॉब नोटिफिकेशन में दिए गए आवेदन पत्र को डाउनलोड करें। जो उम्मीदवार RCB द्वारा विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक हैं, वे ऊपर दिए गए सीधे लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से पहले आवेदन फॉर्म भरें और सबमिट करें।
Web Title: RCB Recruitment 2021 Apply For Manager, Data Curator & Other Posts
Published on:
12 May 2021 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
