scriptऑयल इंडिया लिमिटेड में निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन | Recruitments in Oil India Limited | Patrika News

ऑयल इंडिया लिमिटेड में निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

locationजयपुरPublished: Jul 20, 2018 03:02:41 pm

इन पदों की भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑयल इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.oil-india.com/ देखें।

recruitments-in-oil-india-limited

इन पदों की भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑयल इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.oil-india.com/ देखें।

अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपके पास बेहतर मौका है। ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) ने अलग-अलग 07 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। ओआईएल ने ऑफिसर, केमिस्ट, लाइजन ऑफिसर व अन्य के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ये सभी भर्तियां संंविदा के आधार पर की जाएंगी। अगर आप इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य हैं तो 06, 07, 08 और 27 अगस्त 2018 होने वाले इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं। इन पदों की भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑयल इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.oil-india.com/ देखें।

अधिक जानकारी के लिए ये नोटिफिकेशन देखें।

कुल पदों की संख्या – 07

पद का नाम व संख्या –

जिओलोजिस्ट- 02

एचएसई ऑफिसर – 02

केमिस्ट – 02

लाइजन ऑफिसर – 01

इन सभी पदों पर भर्तियां संविदा के आधार पर की जाएंगी।

इन पदों के लिए योग्यता –

जिओलोजिस्ट के पद के लिए योग्यता एमएससी / एमटेक (जिओलोजी) में डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही कम से कम 01 साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।

एचएसई ऑफिसर के लिए योग्यता किसी भी विषय में बीई / बी टेक की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही ई एंड पी ऑपरेशन (ड्रिलिंग वेल) में एचएसई ऑफिसर के पद कम से कम 01 (एक) वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

केमिस्ट के पद के लिए योग्यता एमएससी (केमिस्ट्री) / बीई या बी टेक (केमिकल) में डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही ई एंड पी (ऑपरेशन ड्रिलिंग वेल) में कम से कम 03 साल का अनुभव और लिक्विड के लेबोरेटरी टेस्टिंग के काम का ज्ञान होना चाहिए।

लाइजन ऑफिसर के लिए योग्यता किसी भी विषय में बीई / बी टेक की डिग्री होनी चाहिए।

योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।

एेसे करें आवेदन –

अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो पात्र 06, 07, 08 और 27 अगस्त 2018 को होने वाले आयोजित इंटरव्यू में शामिल होने के लिए निम्न पते पर पहुंच सकते हैं। हिस्सा लेने के लिए निम्न वेन्यू पर पहुँच सकते हैं-

इंटरव्यू के लिए पता –

कांफ्रेंस रूम, नारंगी क्लब, पाइपलाइन मुख्यालय, ऑयल इंडिया लिमिटेड, पीओ-उदय विहार, नारंगी, गुवाहाटी, असम ऑयल इंडिया लिमिटेड, कारवां गैस एजेंसी के विपरीत, ऐ-एल रोड ज़ेमाबाक ऐज़ोल, मिजोरम पिन: 796017.

इंटरव्यू की तिथियां – 06, 07, 08 और 27 अगस्त 2018

ट्रेंडिंग वीडियो