
RJS exam 2018-19
राजस्थान न्यायिक सेवा (RJS) के लिए अब नए नियमों के तहत ऑनलाइन आवेदन हो सकेगा, इसके लिए आवेदन की तारीख 15 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। इसके अलावा अब अनारक्षित वर्ग का एक पद कम करके अति पिछड़ा वर्ग को दे दिया है। हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से बुधवार को इस बारे में संशोधित विज्ञापन जारी कर दिया गया। इसमें संशोधित नियमों की पालना के लिए प्रावधान जोड़े गए हैं। संशोधित नियमों में न्यूनतम व अधिकतम आयुसीमा में बदलाव किया गया है, वहीं अति पिछड़ा वर्ग को एक प्रतिशत आरक्षण व निशक्तजनों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है। भर्ती के लिए नवम्बर 2018 में विज्ञापन जारी किया था और 5 जनवरी तक आवेदन की अंतिम तिथि रखी थी।
परीक्षा फॉर्म भरने का अंतिम मौका
सत्र 18-19 की मुख्य परीक्षा के आवेदन भरने के लिए राजस्थान विवि ने अंतिम मौका दिया है। यूजी, पीजी की परीक्षा के लिए नियमित, स्वयंपाठी, पूर्व विद्यार्थी 5 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पहले आवेदन नहीं कर पाए तो दोगुनी फीस के साथ आवेदन कर सकेंगे।
Published on:
03 Jan 2019 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
