
RMSA recruitment 2018, आरएमएसए असम ने ग्रेजुएट टीचर, कंप्यूटर टीचर और अन्य के 92 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 19 जनवरी 2018 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
आरएमएसए असम में रिक्त पदों का विवरण:
प्रिंसिपल -8 पद
स्नातक शिक्षक (कला) -34 पद
स्नातक शिक्षक (विज्ञान) -22 पद
कंप्यूटर शिक्षक - 10 पद
लाइब्रेरियन -8 पद
प्रयोगशाला सहायक -10 पद
आरएमएसए असम में पात्रता मानदंड व शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
प्रिंसिपल: उम्मीदवार ने न्यूनतम 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री और बीटी / बीएड किया हो। सरकारी / अर्ध सरकार / सरकारी विद्यालय / कॉलेज में शिक्षण का अनुभव होना चाहिए।
ग्रेजुएट टीचर (कला): 50% अंकों के साथ बीए. बीएड और टीईटी पास होना चाहिए।
ग्रेजुएट टीचर (साइंस): 50% अंकों के साथ बीएससी, बीएड डिग्री और टीईटी पास होना चाहिए।
कंप्यूटर टीचर: न्यूनतम 55% अंकों के साथ बीसीए / बीएससी (आईटी / सीएस) या बीआईटी या डीओईएसीसी (ड़ोएक) 'बी' लेवल या बीई / बीटेक (आईटी/ सीएस) या एमसीए या एमएससी (आईटी / सीएस)।
लाइब्रेरियन: पुस्तकालय विज्ञान में स्नातक या 1 वर्षीय डिप्लोमा के साथ स्नातक।
प्रयोगशाला सहायक: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 45% अंकों के साथ विज्ञान विषय में 10 + 2।
आरएमएसए असम में आवेदन कैसे करें:
आवेदन 'मिशन निदेशक कार्यालय, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए), असम एसएसए, कैंपस, काहिलीपाड़ा, गुवाहाटी, असम' के पते पर अंतिम तारीख 19 जनवरी 2018 तक या उससे पहले भेज सकते हैं।
आरएमएसए असम में अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या: आरएमएसए / एवी-न्यू / भर्ती / 906/2017/32
आरएमएसए असम में रिक्त पदों पर आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तारीख: 19 जनवरी 2018
RMSA recruitment notification 2018:
RMSA recruitment 2018, आरएमएसए असम ने ग्रेजुएट टीचर, कंप्यूटर टीचर और अन्य के 92 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
परिचयः
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान. 2009 में आरंभ की गई राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान ( RMSA ) योजना सरकार की माध्यमिक शिक्षा प्रणाली की महत्वाकांक्षा दर्शाती है जो भारत की वृद्धि और विकास में सहयोग कर सकती है। आरएमएसए का लक्ष्य प्रत्येक घर से उचित दूरी पर एक माध्यमिक स्कूल उपलब्ध कराकर पांच वर्ष में नामांकन दर माध्यमिक स्तर पर 90 प्रतिशत तथा उच्चतर माध्यमिक स्तर पर 75 प्रतिशत तक बढ़ाने का है।
Published on:
12 Jan 2018 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
