
सेकंड ग्रेड क्लर्क भर्ती 2013 के सफल 2 हजार युवाओं को मिल सकती है नौकरी!
सेकंड ग्रेड क्लर्क भर्ती 2013 के सफल अभ्यर्थी जो वेटिंग में उनको नौकरी मिल सकती है। यदि सरकार ऐसा करती है तो वेटिंग में रहे 2000 युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी। इस साल 12 अगस्त को प्रदेश में क्लर्क के दो हजार पद लैप्स हो गए है। क्योंकि क्लर्क ग्रेड द्वितीय 2013 की परीक्षा में सफल 2 हजार से अधिक लोगों ने नौकरी ज्वॉइन करके छोड़ दिया है अथवा ज्वॉइन ही नहीं किया। ऐसे में इन खाली पदों पर वेटिंग लिस्ट वालों को नियुक्ति 12 अगस्त तक दी जानी, लेकिन सिस्टम की लापरवाही से ऐसा नहीं हो सका। लेकिन अब माना जा रहा है कि सरकार की सजगता से इस भर्ती के लिए तारीख आगे बढ़ाई जाएगी और युवाओं को नौकरी दी जाएगी।
7571 पदों की थी भर्ती
आरपीएससी द्वारा क्लर्क ग्रेड द्वितीय 2013 की परीक्षा आयोजित कराई गई थी। यह भर्ती क्लर्क ग्रेड सेकंड के 7571 पदों के लिए निकाली गई थी जिसका रिजल्ट 31 मार्च 2017 को जारी किया गया था। इसका संशोधित परिणाम 7 जुलाई 2017 को जारी किया गया। इसमें से सामान्य और ओबीसी श्रेणी के 2492 योग्य अभ्यर्थियों के लिए वेटिंग लिस्ट जारी की गई थी। परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद से 5600 सफल अभ्यर्थियों ने ज्वाइन किया था। लेकिन लगभग 2 हजार युवाओं ने नौकरी ज्वॉइन नहीं की थी या ज्वॉइन करके छोड़ दी। इसके बाद से ही वेटिंग लिस्ट में आए युवा इंतजार कर रहे हैं।
12 अगस्त तक नहीं दी ज्वॉइनिंग
हालांकि 1100 पदों पर ज्वॉइनिंग कराने के लिए प्रस्ताव आरपीएससी को भेज दिया गया था, लेकिन 12 अगस्त तक ज्वॉइनिंग नहीं दी गई। ऐसे में अब असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि इन पदों पर आरपीएससी की ओर से ज्वाइनिंग दी जाएगी या नहीं। इसके अलावा कार्मिक विभाग सचिवालय की ओर से 60 पदों पर क्लर्क की मांग करता रहा है। हालांकि यह मामला मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर, कैबिनेट सब कमेटी तक मामला जा चुका है लेकिन प्रभावितों को न्याय नहीं मिला, परंतु अब सरकारी नया फैसला ले सकती है।
यह आदेश बना रोड़ा
कार्मिक विभाग की ओर से 26 अप्रैल 2018 को एक आदेश निकाला गया था जिसके तहत राज्य सरकार की ओर से की जा रही नई भर्ती प्रक्रिया के तहत परीक्षा हो जाने के बाद पुरानी भर्ती प्रक्रिया स्वतः खत्म मानी जाएगी। अब प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से क्लर्क ग्रेड द्वितीय के 8 हजार पदों पर भर्ती की जा रही है। इसके अलावा 11 से ज्यादा क्लर्कों की भर्ती प्रक्रिया भी चालू है।
Published on:
14 Aug 2018 01:17 pm

बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
