scriptRRB JE Recruitment 2019 : 14000 से अधिक vacancies के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी | RRB JE Recruitment 2019 : Notification for 14033 vacancies released | Patrika News

RRB JE Recruitment 2019 : 14000 से अधिक vacancies के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी

locationजयपुरPublished: Dec 31, 2018 03:44:38 pm

Railway Recruitment Board (RRB) ने विभिन्र्न Zonal Railways and Production Units of Indian Railways में Junior Engineer, Depot Material Superintendent and Chemical and Metallurgical Assistant के पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

RRB JE Recruitment 2019

RRB JE Recruitment 2019

Railway Recruitment Board (RRB) ने विभिन्र्न Zonal Railways and Production Units of Indian Railways में Junior Engineer, Depot Material Superintendent and Chemical and Metallurgical Assistant के पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपने जरूरी दस्तावेज तैयार रखें ताकि 2 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

rrb JE Recruitment 2019 : ऑनलाइन मोड के जरिए ही कर सकते हैं अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार RRB JE Recruitment 2019 के लिए केवल ऑनलाइन के जरिए ही अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन को लेकर Railway Zone के संबंधित रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारियों का अध्ययन कर लें। जो उम्मीदवार RRB CEN 03/2018 के 14 हजार 33 Junior Engineer (JE) के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 2 जनवरी, 2019 को सुबह 10 बजे से ऑनलाइन माध्यम के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2019 (रात 11.59 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं।

RRB Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
उम्मीदवारों के पास संबंधित रिक्ति के अनुरूप डिप्लोमा/डिग्री होनी चाहिए।

RRB Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 14 हजार 33
-जूनियर इंजीनियर (जेई) : 13034

-जूनियर इंजीनियर (सूचना प्रौद्योगिकी) : 49
-डिपो सामग्री अधीक्षक (डीएमएस) : 456

-रासायनिक और धातुकर्म सहायक (chemical & metallurgical assistant ) : 494

RRB Recruitment 2019 : उम्र सीमा
-1 जनवरी, 2019 के अनुसार, उम्मीदवार की उम्र 18 से 31 साल के बीच होनी चाहिए।

-सरकार के नियमों के अनुसार, आरक्षिम श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

-ओबीसी उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी, जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी।

RRB Recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 2 जनवरी, 2019 को सुबह 10 बजे से

-ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 जनवरी, 2019 (रात 23.59 बजे तक)

-ऑनलाइन आवदेन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 5 फरवरी, 2019 (रात 22.00 बजे तक)

RRB Recruitment 2019 : आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपए अदा करने होंगे। वहीं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को 250 रुपए अदा करने होंगे।

तीन साल बाद हो रही है Junior Engineers की भर्ती
भारतीय रेलवे में Junior Engineers की भर्ती 3 साल बाद हो रही है। वर्ष 2015 में RRBs ने 2 हजार से अधिक पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो