11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RRB Railway JE CBT 2 फाइनल आंसर की जारी, ऐसे करें चेक

RRB JE CBT 2 final answer key 2019 : रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) (RRB) ने कंप्यूटर आधारित परीक्षा स्टेज 2 का (computer-based test stage 2)(CBT 2) की फाइनल आंसर की (final answer key) जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर इन कर आंसर की देख सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
RRB JE CBT 2 final answer key 2019

RRB JE CBT 2 final answer key 2019

RRB JE CBT 2 final answer key 2019 : रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) (RRB) ने कंप्यूटर आधारित परीक्षा स्टेज 2 का (computer-based test stage 2)(CBT 2) की फाइनल आंसर की (final answer key) जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर इन कर आंसर की देख सकते हैं। प्रारंभिक आंसर की (preliminary answer key) 26 सितंबर को जारी की गई थी और नियमानुसार, 29 सितंबर तक उम्मीदवारों को आपत्तियां दर्ज करवाने का समय दिया गया था। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार आआरबी की आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइटों पर 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर लॉग इन कर आंसर की देख सकते हैं और आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं। नोटिफिकेशन में आगे कहा गया है कि की और प्रश्नों पर आरआरबी का फैसला अंतिम है और इन्हें लेकर आगे कोई पत्राचार नहीं किया जाएगा।

RRB JE CBT 2 answer key 2019 : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट rrbonlinereg.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘download answer sheet’ link क्लिक करें

-आंसर की के साथ स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगी आंसर की

-डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

भर्ती परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त से 1 सितंबर, 2019 तक आयोजित किया गया था। चूंकी फाइनल आंसर की जारी हो चुकी हैं, उम्मीदवार जल्द ही अपने रिजल्ट के आने की उम्मीद कर सकते हैं। जो उम्मीदवार सीबीटी 2 में सफल होंगे, उन्हें साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को जूनियर इंजीनियिर, जूनियर इंजीनियर (आइटी), डिपो सामग्री अधीक्षक (depot material superintendent) और रासायनिक एवं धातुकर्म सहायक के 13 हजार 538 पदों के लिए नौकरी पर रखा जाएगा।