scriptRRB JE CBT 2 answer key जारी, ऐसे उठाएं आपत्तियां | RRB releases Answer Key for JE CBT 2 exam | Patrika News

RRB JE CBT 2 answer key जारी, ऐसे उठाएं आपत्तियां

locationजयपुरPublished: Sep 26, 2019 07:12:00 pm

RRB JE CBT 2 answer key 2019 : रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) (RRB) ने कंप्यूटर आधारित परीक्षा स्टेज 2 (Computer based test stage 2) की आंसर की जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर आंसर की (answer key) देख सकते हैं। आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करवाने के लिए ऑनलाइन विंडो 29 सितंबर तक खुली रहेगी।

RRB

RRB Answer KEy

RRB JE CBT 2 answer key 2019 : रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) (RRB) ने कंप्यूटर आधारित परीक्षा स्टेज 2 (Computer based test stage 2) की आंसर की जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर आंसर की (answer key) देख सकते हैं। आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करवाने के लिए ऑनलाइन विंडो 29 सितंबर तक खुली रहेगी। नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार सीबीटी परीक्षा स्टेज 2 की उत्तर पुस्तिकाएं 26 सितंबर (शाम 4 बजे से) 29 सितंबर (रात 11.59 बजे) तक देख सकते हैं। अगर कोई आपत्तियां हैं तो उम्मीदवार उक्त तारीख तक अपनी आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं। उम्मीदवार 50 रुपए की राशि का भुगतान कर आपत्तियां उठा सकते हैं। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आपत्ति उठाने के लिए निर्धारित शुल्क प्रति आवेदन बैंक सेवा शुल्क सहित 50 रुपए है।

RRB JE CBT 2 answer key 2019 : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट rrbonlinereg.in पर लॉग इन करें

-download ‘answer sheet’ link पर क्लिक करें

-आंसर की के साथ पीडीएफ फाइल खुलेगी

-डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

नोट : भर्ती परीक्षा 28 अगस्त से 1 सितंबर, 2019 तक आयोजित की गई थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो