
RRVUNL Admit Card 2021: राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड ने जूनियर असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर सहित कई पदों पर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किए थे वे सभी आधिकारिक वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in पर जाकर परीक्षा (Rajasthan RVUNL Exam Dates 2021) का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
नवंबर में होगी परीक्षा:—
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन नवंबर महीने में होगा। इस वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया 02 मार्च 2021 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 21 जून 2021 तक का समय दिया गया था. अब इस वैकेंसी के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गया है।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:—
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
— यहां रिक्रूटमेंट सेक्शन में इस भर्ती के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
— अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर समेत अन्य जरूरी विवरण दर्ज करना होगा।
— इसके बाद आप सब्मिट पर क्लिक कर दें।
— अब आपके सामने एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
— इसे डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही उसका प्रिंट आउट अपने पास जरूर रख लें।
1295 पदों पर होगी परीक्षा:—
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1295 पदों पर भर्तियां हो रही है।
इसमें जूनियर असिस्टेंट या कॉमर्शियल असिस्टेंट में नॉन टीएसपी के लिए 768 और बीएसपी के लिए 152 सीटें तय की गईं हैं।
स्टेनोग्राफर के पद पर नॉन टीएसपी में 35 और टीएसपी में 3 सीटें तय हुई है।
जूनियर अकाउंटेंट के पद पर नॉन टीएसपी में 280 और बीएसपी में 33 सीटें हैं।
जूनियर लीगल ऑफिसर की पद पर कुल 13 सीटें और असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर के पद पर 11 सीटें तय हुई है।
Published on:
29 Oct 2021 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
