14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12वीं पास करें अप्लाई! RSMSSB Clerk Grade II Junior Assistant Recruitment 2018 के लिए आवेदन शुरू

RSMSSB Grade II and Junior Assistant Recruitment 2018 के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

May 11, 2018

RSMSSB Grade II and Junior Assistant Recruitment 2018

Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board (RSMSSB) यानी राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी अधीसूचना के तहत RSMSSB Clerk Grade II Junior Assistant Recruitment 2018 भर्ती के लिए Online आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। राजस्थान राज्य सरकार के अधीनस्थ विभाग और मंत्रालयिक कार्यालयों के लिए लिपिक ग्रेड 2 तथा कनिष्ठ सहायक के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। इस भर्ती से संबंधित कुछ आवश्यक बातें इस प्रकार हैं जिन्हें Online Apply करने से पहले जान लेना आवश्यक है।


भर्ती के आवेदन करने से संबंधित जानकारी

Commencement of on-line registration of application : 10 May 2018
Closure of registration of application: 08 Jun 2018
Last date for printing your application : 08 Jun 2019
Closure for online fee payment : 08 Jun 2018
Closure for fee payment at kiosk: 08 Jun 2018


रिक्त पदों की संख्या — कुल 10106

शासन सचिवालय में लिपिक ग्रेड 2 पदों की संख्या— 329
राजस्थान लोक सेवा आयोग में लिपिक ग्रेड 2 पदों की संख्या— 9
राज्य के अधीनस्थ विभाग और कार्यालयों में कनिष्ठ सहायकों की संख्या— 9768

RSMSSB Clerk Grade II and Junior Assistant Exam 2018 Fees

सामान्य व क्रिमिलियर ओबीसी — 450 रुपए
नॉन क्रिमिलियर और अति पिछड़ा वर्ग — 350
विशेष योग्यजन और एससी—एसटी — 250 रुपए


शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 12वीं पास समेत RSCIT अथवा इसके समक्ष कंप्यूटर में डिग्री जो राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हो।


आयु
इस भर्ती में उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है।


RSMSSB Grade II and Junior Assistant Recruitment 2018 Admit Card
इस भर्ती के लिए Admit Card जल्द ही जारी किए जाएंगे।


पे स्केल
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को पे—मैट्रिक्स लेवल एल—5 के अनुसार वेतन एवं अन्य भत्ते देय होंगे।

भर्ती का विज्ञापन
इस भर्ती के संबंधित में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in/Static/files/FullAdvt_ldc.pdf

इस भर्ती के लिए यहां सें करें अप्लाई

https://sso.rajasthan.gov.in/signin