
Sainik School Kazhakootam Recruitment 2021: सैनिक स्कूल, कज़कूटम ने टीजीटी, आर्ट मास्टर, काउंसलर, पीजीटी, मैट्रन / वार्डन, जीई लेडी और लेडी पीटीआई के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफ़लाइन मोड से उक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पूर्व पात्रता संबंधी सभी जरुरी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें। विस्तृत अधिसूचना का डाइरेक्ट लिंक patrika.com के पेज पर भी दिया गया है।
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिस के मुताबिक, जिन उम्मीदवारों ने पूर्व में ही आवेदन कर लिया था, उन्हें फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। उक्त नियुक्ति के लिए उनके आवेदनों पर विचार किया जाएगा और स्कूल में आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि के बाद सभी को स्कूल की वेबसाइट के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
यह भर्ती अभियान रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, CBSE, नई दिल्ली से संबद्ध सैनिक स्कूल सोसाइटी के तहत 13 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए किया जा रहा है। पात्रता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य विवरणों की जांच के लिए उम्मीदवार भर्ती की विस्तृत अधिसूचना को अच्छे से पढ़ें।
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन पत्र की अंतिम तिथि: संप्रेषित करने के लिए
रिक्तियों का विवरण
टीजीटी अंग्रेजी - 1 पोस्ट
कला मास्टर - 1 पद
काउंसलर - 1 पद
मैट्रन / वार्डन - 4 पद
GE देवियों - 2 पद
लेडी पीटीआई - 1 पोस्ट
पीजीटी रसायन विज्ञान - 1 पद
टीजीटी कंप्यूटर साइंस -1 पोस्ट
पीजीटी भौतिकी - 1 पद
शैक्षणिक योग्यता:
सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग -अलग निर्धारित की गई है। अतः पदों के अनुसार पात्रता संबंधी सभी जरुरी जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना जरूर पढ़ें।
ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक उम्मीदवार भरे हुए आवेदन पत्र के साथ विधिवत रूप से दस्तावेजों के साथ प्रधानाचार्य, सैनिक स्कूल, कज़कूटम, त्रिवेंद्रम, केरल, पिन - 695 585 में जमा कर सकते हैं। उम्मीदवार Google फ़ॉर्म के माध्यम से भी आवेदन भर सकते हैं। लिंक स्कूल की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Web Title: Sainik School Kazhakootam Recruitment 2021 For TGT And PGT Posts
Published on:
11 May 2021 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
