
gujarat vidhya sahayak recruitment
Sarkari naukri 2021: सरकारी नौकरी की तलाश कर उम्मीदवारों को गुजरात स्टेट प्राइमरी एजुकेशन की तरफ से मिल रहा है सुनहरा मौका। क्योंकि गुजरात स्टेट प्राइमरी एजुकेशन सेलेक्शन कमीशन ने विद्या सहायक के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस पद के लिए 600 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। जिसके तहत कक्षा 1 से कक्षा पांच तक के लिए कुल 385 पदों पर नियुक्तियां होंगी। वहीं कक्षा 6 से 8वीं तक की कक्षाओं के लिए कुल 215 पदों पर भर्तियां होंगी। ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों को पाना चाहते है वे जल्द ही आधिकारिक @vsb.dpegujarat.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 6 अप्रैल, 2021 से शुरू हुई है और आखिरी तारीख 19 अप्रैल, 2021 है। 19 अप्रैल के बाद के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
Gujarat Vidhya Sahayak Recruitment 2021
कक्षा 1 से 8- कुल 385 पोस्ट
जनरल के लिए- 42 पोस्ट
एससी के लिए- 41 पोस्ट
एसटी के लिए- 213 पोस्ट
एसईबीसी के लिए- 49 पोस्ट
ईडब्लूएस- 40 पोस्ट
कक्षा 6 से 8 पोस्ट कुल 145 पोस्ट
मैथ्स-साइंस- जनरल- 6, एससी- 10, एसटी-101, ईडब्लूएस- 13
लैंग्वेज- जनरल- 06, एससी- 04, एसटी- 32, ईडब्लूएस- 05
सोशल साइंस- जनरल- 01, एससी-00, एसटी-10, ईडब्लूएस- 03
Qualification –
विद्या सहायक प्राइमरी की पोस्ट के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करने जा रहे है वे इस बात पर ध्यान दें कि उनकी योग्यता नोटिफ्केशन के अनुसार होगी। उनके पद और विषय के अनुसार एजुकेशन क्वालिफिकेशन भी अलग-अलग है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें। इसके बाद ही उम्मीदवार अप्लाई करें।
ऐसे होगा सेलेक्शन
विद्या सहायक के 600 पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन चयन साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा
Published on:
07 Apr 2021 11:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
