scriptSarkari Naukri 2021: एएससीओ के लिए निकली भर्ती, डिटेल्स यहां से करें डाउनलोड | Sarkari Naukri 2021: Apply Online for opsc soil conservation officer recruitment | Patrika News

Sarkari Naukri 2021: एएससीओ के लिए निकली भर्ती, डिटेल्स यहां से करें डाउनलोड

locationनई दिल्लीPublished: Apr 08, 2021 01:06:19 pm

Submitted by:

Dhirendra

Sarkari Naukri 2021: ओडिशा लोक सेवा आयोग ने कृषि और किसान सशक्तिकरण विभाग ( Agriculture and Farmers Empowerment Department ) में खाली पड़े 92 सहायक मृदा संरक्षण अधिकारी ( ASCO ) के पदों के लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार भर्ती के बारे में पूरी जानकारी ओपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर हासिल कर सकते हैं।

opsc recruitment 2021
Sarkari Naukri 2021 : ओडिशा लोक सेवा आयोग ने कृषि और किसान सशक्तिकरण विभाग ( Agriculture and Farmers Empowerment Department ) में खाली पड़े 92 सहायक मृदा संरक्षण अधिकारी एएससीओ के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार एएससीओ भर्ती के बारे में पूरी जानकारी ओपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट @opsc.gov.in पर जाकर हासिल कर सकते हैं। ओपीएससी ने इसके लिए जरूरी अधिसूचना जारी कर दी है।
यह भी पढ़ें

Sarkari Naukri 2021: टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ के लिए निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

उम्मीदवार 23 मई से कर सकते हैं आवेदन

ओपीएससी मृदा संरक्षण अधिकारी भर्ती 2021 के तहत उम्मीदवार एएससीओ पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 अप्रैल 2021 से कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 मई 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। 24 मई के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ये रिक्तियां कृषि और किसान सशक्तिकरण विभाग के अन्तर्गत ओडिशा मृदा संरक्षण सेवा के द्वितीय श्रेणी की है।
यह भी पढ़ें

Sarkari Naukri 2021: वित्त मंत्रालय में यंग प्रोफेशनल्स और कंसल्टेंट्स के पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई

इस आधार पर होगा चयन

OPSC मृदा संरक्षण अधिकारी भर्ती 2021 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

आवश्यक योग्यता

ओपीएससी की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि विज्ञान में स्नातक की डिग्री या बागवानी में विज्ञान की डिग्री या कृषि इंजीनियरिंग में स्नातक या वानिकी में बैचलर ऑफ साइंस होना जरूरी है।
Important dates

आवेदन जमा करने की ओपनिंग डेट: 23 अप्रैल 2021

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 24 मई 2021

पंजीकृत ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 31 मई 2021
यह भी पढ़ें

Sarkari Naukri 2021 : एचपीपीएससी एसीएफ मेंस एग्जाम श्युडूल जारी, यहां से करें डाउनलोड

आयु सीमा

ओपीएससी सहायक मृदा संरक्षण अधिकारी भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और 01 जनवरी 2021 के 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सरकारी नियमों के मुताबिक विभिन्न श्रेणी के लिए छूट का प्रावधान है। इसके बारे में डिटेल जानकारी उम्मीदवार ओपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर हासिल कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन

एएससीओ पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ओपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर @opsc.gov.in जाकर 23 अप्रैल 2021 से 24 मई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट का होम पेज खुलने के बाद उम्मीदवारों को जरूरी जानकारी लॉगिन कर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो