scriptस्नातक डिग्रीधारी युवाओं के लिए बिना लिखित परीक्षा के सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, यहां पढ़ें | Sarkari Naukri: apply for delhi govt jobs without written exam | Patrika News

स्नातक डिग्रीधारी युवाओं के लिए बिना लिखित परीक्षा के सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, यहां पढ़ें

locationजयपुरPublished: Feb 29, 2020 01:31:19 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

Delhi Govt Jobs: स्नातक डिग्रीधारी युवाओं के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह भर्ती बिना लिखित परीक्षा के सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर पूरी की जाएगी।

Delhi govt jobs

Delhi govt jobs

Delhi BIS Recruitment 2020: भारतीय मानक ब्यूरो में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार नियत तिथि से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ये भर्तियां साइंटिस्ट के रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गई हैं। आपको बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 02 मार्च, 2020 से शुरू आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी। आवेदन अन्य किसी भी माध्यम से स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन, पात्रता और नोटिफिकेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर जाएं।

BIS Recruitment 2020 नोटिफिकेशन के लिए यहाँ क्लिक करें

रिक्तियों का विवरण –
साइंटिस्ट ‘बी’ – 150 पद

महत्वपूर्ण तिथि –
आवेदन प्रक्रिया शुरू – 02 मार्च, 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 31 मार्च 2020
आयु सीमा –
आवेदक के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

शैक्षणिक योग्यता –
उम्मीदवार के पास संबंधित में 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 50 प्रतिशत निर्धारित की गई है।
आवेदन शुल्क –
सामान्य, अन्य पिछड़ा और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 100 रुपये
अनुसूचित जाति / जनजाति, महिलाओं और दिव्यांगजनों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा

चयन प्रक्रिया –
उम्मीदवार का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा।
ऐसे करें आवेदन –
इच्छुक उम्मीदवार बीआईएस की आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो