
govt jobs in hindi
Sarkari Naukri: दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने हाल ही डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन डिपार्टमेंट के लिए असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी व नर्सरी) और डीजीबी डिपार्टमेंट के लिए जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल ९८२ पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आवेदक की उम्र ३० वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट का प्रावधान है।
आवेदन की अंतिम तिथि: 15 अक्टूबर, 2019
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम ५५ प्रतिशत अंकों के साथ १२वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। साथ ही एलीमेंट्री एजुकेशन में दो वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त हो। मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर्स डिग्री या तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त होना अनिवार्य है। इसके अलावा सिविल इंजीनियरिंग में प्लानिंग , एग्जीक्यूशन एंड मेनटेनेंस में दो वर्षीय कार्यानुभव होना जरूरी।
चयन : लिखित परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए यहां जाएं : www.dsssb.delhi.gov.in/sites/default/files/All-PDF/advt19.pdf
दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स व उनमें मांगी गई एजुकेशनल क्वालिफिकेशन्स के बारे में के बारे में...
ऑयल इंडिया लिमिटेड, असम
पद : सीनियर ऑफिसर (जियोलॉजी, जियोफिजिक्स, रिजर्वर, ड्रिलिंग और प्रोडक्शन) (48 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 28 सितम्बर, 2019
आइसीएआर- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ राइस रिसर्च, हैदराबाद
पद : रिसर्च एसोसिएट, सीनियर रिसर्च फैलो, फील्ड वर्कर, यंग प्रोफेशनल्स व अन्य विभिन्न पद (91 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि: 23 सितम्बर से 04 अक्टूबर, 2019
Published on:
27 Sept 2019 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
