
Sarkari Naukri: यदि आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके काम की है। देश के अलग अलग राज्यों के विभिन्न विभागों में कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। काम की बात ये है कि इनमें से कई भर्तियों के लिए केवल 10वीं या 12वीं की डिग्री चाहिए। ऐसे में आइए देखें भर्तियों की लिस्ट-
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर के विभिन्न पदों पर वैकेंसीनिकाली है। इन पदों के लिए 11 अप्रैल से आवेदन किए जा रहे हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 मई 2025 निर्धारित की गई है। प्रोफेसर के 317 पदों पर भर्ती की जाएगी। योग्य कैंडिडेट्स इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट allduniv.ac.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
नॉर्थन कोलफील्ड लिमिटेड (NCL) ने 10वीं और ITI पास युवाओं के लिए टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 17 अप्रैल 2025 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मई 2025 है। इस भर्ती के जरिए कुल 200 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट nclcil.in पर जाना होगा।
झारखंड सरकार में गृह विभाग में उपयुक्त सह जिला दण्डाधिकारी, दुमका में चौकीदार के 328 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के तहत 246 पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे जबकि 82 पद बैकलॉग भर्ती के हैं। आवेदन 10 मई तक किए जा सकते हैं। वहीं कैंडिडेट्स को आवेदन करने के लिए कोई शुल्क देने की जरूरत नहीं है। आवेदन फॉर्म भरकर इसे ‘उपायुक्त, दुमका का कार्यालय, जिला सामान्य शाखा, समाहरणालय भवन, ब्लॉक ए, दुमका, पिन कोड 814101’ पर भेजना होगा।
बिहार होमगार्ड में 15000 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इस भर्ती के लिए 27 मार्च से आवेदन किए जा रहे हैं। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख पहले 16 अप्रैल थी। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 25 अप्रैल कर दिया गया है। ऐसे में कैंडिडेट्स 25 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। विभाग की ओर से इस भर्ती में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत सीट आरक्षित हैं। इस भर्ती के तहत 12वीं पास युवा आवेदन कर सकेंगे। शैक्षणिक योग्यता 1 जनवरी 2025 तक हासिल कर ली गई हो। सभी वर्गों के लिए न्यूनतम आयुसीमा 19 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी।
Published on:
19 Apr 2025 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
