
Sarkari Naukri : जिला चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी कुरनूल ( DMHO Kurnool ) ने लैब टेक्निशियन, ओटी टेक्निशियन, स्टाफ नर्स, एमओ और अन्य पदों के लिए भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कुरनूल भर्ती 2021 DMHO, Kurnool Recruitment 2021 के लिए जारी अधिसूचना के मुताबिक ही इच्छुक उम्मीदवारों को 09 अप्रैल 2021 तक आवेदन करना होगा। साथ ही डीएमएचओ ( DMHO ) कुरनूल की ओर से निर्धारित फॉर्मेट में ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा।
अधिसूचना के मुताबिक जिला चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी कुरनूल ( DMHO Kurnool ) ने 38 रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली हैं। इनमें स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशियन, ओटी टेक्निशियन, चिकित्सा अधिकारी, विशेषज्ञ और अन्य नौकरियां शामिल हैं।
जरूरी योग्यता
बीएमएचओ कुरनूल की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक विभिन्न पदों के लिए 10+2, डिग्री, डिप्लोमा, DMLT, B.Sc MLT, GNM, BSc नर्सिंग, MSc, MD, MBBS, B.Ed, BAMS, BHMS, पोस्ट ग्रेजुएशन और प्रशासनिक अनुभव तय की है। तय मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही चयन प्रक्रिया के लिए योग्य माने जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
जिला चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी कुरनूल ( DMHO Kurnool ) की ओर से इन पदों के लिए जारी अधिसूचना के मुताबिक इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 09 अप्रैल 2021 या उससे पहले तय फार्मेट में आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ऑफलाइन के जरिए ही आवेदन करने के लिए कहा गया है।
आवेदन पत्र के सभी कॉलम्स को भरने के साथ उम्मीदवारों से आवेदन के साथ जरूरी प्रमाण पत्र भी जमा करने को कहा गया है। कम्प्लीट दस्तावेज जमा न करने पर आवेदन को खारिज कर दिया जाएगा। साथ ही इस मामले में डीएमएचओ की ओर से कोई पत्राचार नहीं किया जाएगा।
उम्मीदवार अपने भरे हुए आवेदन पत्र को रजिस्टर्ड डाक या व्यक्तिगत रूप से भेज सकते हैं। आवेदन जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कुरनूल के कार्यालय में जमाने कराने के लिए कहा गया है।
Updated on:
07 Apr 2021 05:20 pm
Published on:
07 Apr 2021 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
