
India Post GDS Recruitment 2024: अगर आप भी 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके काम की है। इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक के बंपर पदों पर भर्ती निकाली है। हालांकि, अभी केवल शॉर्ट नोटिस प्रकाशित किया गया है। डिटेल जानकारी जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी।
इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 15 जुलाई से शुरू होंगे। ऐसे कैंडिडेट जो इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं, वे लिंक एक्टिव होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है- indiapostgdsonline.gov.in. यहां से आप न केवल आवेदन कर सकते हैं बल्कि इन पदों के बारे में डिटेल में जानकारी भी पा सकते हैं। भारतीय डाक की इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से करीब 30 हजार पदों के लिए आवेदन लिए जाएंगे।
इंडिया पोस्ट जीडीएस (Indian Post GDS Recruitment) पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हो। इसके साथ ही 10वीं में एक मातृभाषा का होना जरूरी है। कैंडिडेट को कंप्यूटर पर काम करना आना चाहिए और साथ ही उसे साइकिल चलाना आना चाहिए।
इस भर्ती पर आवेदन करने से पहले उम्र संबंधित बाध्यता के बारे में पूरी तरह से जान लें। आयु सीमा के बारे में बात करें तो न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है और अधिकतम उम्र 40 वर्ष। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है।
इन पदों पर मैरिट के आधार पर चयन होगा। दसवीं में आए अंकों के आधार पर कैंडिडेट्स की मेरिट तैयार होगी। ऐसे उम्मीदवार जिन्हें चुना जाएगा सिर्फ उन्हें ही डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इस राउंड के क्लियर होने के बाद ही उम्मीदवार का फाइनल सेलेक्शन होगा।
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती (India Post GDS Bharti 2024) के तहत आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं आरक्षित श्रेणी और पीएच कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए कोई शुल्क नहीं है।
सभी कैंडिडेट को उनके पद के अनुसार वेतन दिए जाएंगे। यदि कोई उम्मीदवार बीपीएम/जीडीएस पद के लिए चुना जाता है तो उसकी सैलरी महीने के 12 हजार से लेकर 24 हजार रुपये तक होगी। वहीं बीपीएम पदों की सैलरी महीने के 12 हजार से लेकर 29 हजार रुपये महीने तक हो सकती है।
Updated on:
01 Jul 2024 05:24 pm
Published on:
01 Jul 2024 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
