
Sarkari Naukri: यदि आप सुप्रीम कोर्ट में काम करना चाहते हैं तो ये सुनहरा अवसर आपके लिए है। सुप्रीम कोर्ट ने जूनियर कोर्ट अटेंडेंट के पद पर भर्ती निकाली है। आवेदन लिए जा रहे हैं और आखिरी तारीख नजदीक आ गई है।
इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स सुप्रीम कोर्ट के इन पदों पर नौकरी पाने के लिए 12 सितंबर 2024 तक अप्लाई करें। आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए कैंडिडेट्स को सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – sci.gov.in
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की हो। साथ ही कैंडिडेट्स के पास कुकिंग या कलनरी आर्ट्स में कम से कम 1 साल का डिप्लोमा हो। साथ ही उसे इस फील्ड में कम से कम 3 साल काम करने का एक्सपीरियंस हो। एज लिमिट 18 से 27 साल तय की गई है।
चयन लिखित परीक्षा व प्रैक्टिकल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा। कई राउंड में परीक्षा होगी। एक चरण पास करने के बाद ही दूसरे चरण में जाएंगे और सभी चरण पास करने के बाद ही अंतिम सेलेक्शन होगा।
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 400 रुपये शुल्क देना होगा। आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 200 रुपये है। सेलेक्ट होने पर सैलरी 21 हजार से 60 हजार रुपये महीने तक है।
Published on:
31 Aug 2024 12:08 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
