
SCCL Recruitment 2021: सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड ने आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं के लिए बंपर पदों पर नौकरियां निकाली हैं। इस भर्ती के जरिए ट्रेनी के विभिन्न पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नियत तिथि तक आधिकारिक वेबसाइट scclmines.com पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के अंतर्गत फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मशीनिस्ट आदि के पदों को भरा जाएगा। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
उक्त पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 22 जनवरी 2021 से शुरू हो चुकी है। इन पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 04 फरवरी 2021 निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि का इंतजार न करें, क्योंकि अंतिम तिथि के नजदीक सर्वर संबंधी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
रिक्तियों का विवरण
फिटर ट्रेनी : 128 पद
इलेक्ट्रिशियन ट्रेनी : 51 पद
वेल्डर ट्रेनी : 54 पद
टर्नर / मशीनिस्ट ट्रेनी : 22 पद
मोटर मैकेनिक ट्रेनी : 14 पद
फाउंडर मैन / मूल्डर ट्रेनी : 19 पद
जूनियर स्टाफ नर्स : 84 पद
शैक्षणिक योग्यता –
उक्त विज्ञापित पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता अलग -अलग निर्धारित की गई है। उम्मीदवार संबंधित पद के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई विस्तृत अधिसूचना को अच्छे से पढ़ें। हालांकि मोटे तौर पर बताना हो तो कहा जा सकता है कि इन पदों के लिए कक्षा-दसवीं, बारहवीं पास और आईटीआई डिप्लोमा होल्डर अप्लाई कर सकते हैं। कुछ पदों के लिए संबंधित क्षेत्र में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीई, बीटेक किए कैंडिडेट्स ही आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा –
सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड के ट्रेनी पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
ऐसे करें अप्लाई
आवेदन करने के लिए सबसे पहले कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होमपेज पर करियर्स सेक्शन दिखाई देगा।. इसके अंदर रिक्रूटमेंट सेक्शन और रजिस्ट्रेशन लिंक के लिंक पर क्लिक करके, आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
Published on:
23 Jan 2021 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
