14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीचर के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

Skuast Teacher / Faculty recruitment 2018, शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेस एण्ड टेक्नोलॉजी ऑफ जम्मू में टीचर के पदाें पर भर्ती

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Jul 06, 2018

Skuast Teacher / Faculty recruitment

टीचर के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

Skuast Teacher / Faculty recruitment 2018, शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेस एण्ड टेक्नोलॉजी ऑफ जम्मू ( skuast ) ने MBA (agricultural business management) के विषय को पढ़ाने के लिए अध्यापक / फैकल्टी के रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 16 जुलार्इ 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार अध्यापक / फैकल्टी के पदाें पर उम्मीदवार की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर एक साल के लिए की जाएगी। कार्य संतोषजनक व आवश्यकता होने पर अनुबंध को आगे बढ़ाया जा सकता है। अावेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेस एण्ड टेक्नोलॉजी ऑफ जम्मू में रिक्त पदों का विवरणः

टीचर / फैकल्टी MBA (agricultural business management) – 03 पद
वेतनमानः
- 25000 रूपए प्रतिमाह (Ph.D योग्यता धारक)
- 20000 रूपए प्रतिमाह (Non Ph.D योग्यता धारक)


शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेस एण्ड टेक्नोलॉजी ऑफ जम्मू में टीचर के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यता:
- 55% अकों के साथ MBA
वांछनीयः बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में Ph.D/ NET/SET

आवेदन शुल्कः 300 रूपए।

आवेदन प्रक्रियाः

योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम आवश्यक दस्तावेजों व 300 रूपए के पोस्टल आॅडर सहित अपना आवेदन HOD, AEABM के पतें पर भेजे। आवेदन 16 जुलार्इ 2018 तक कार्यालय में पहुंच जाना चाहिए।

अधिसूचना विवरण:

अधिसूचना सं.: 02 ऑफ 2018


महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि: 16 जुलार्इ 2018
साक्षात्कार की तिथिः 20 जुलार्इ 2018

Skuast Teacher / Faculty recruitment 2018ः

शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेस एण्ड टेक्नोलॉजी ऑफ जम्मू ( skuast ) में अध्यापक / फैकल्टी के रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (skuast) का परिचयः

शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (skuast) भारतीय राज्य जम्मू-कश्मीर में एक कृषि विश्वविद्यालय था। यह 1982 में राज्य विधानमंडल द्वारा पारित एक अधिनियम के माध्यम से स्थापित किया गया था।

विश्वविद्यालय का नाम कश्मीरी नेता शेख मोहम्मद अब्दुल्ला के नाम पर रखा गया था जिसे लोकप्रिय रूप से शेर-ए-कश्मीर (कश्मीर के शेर) के नाम से जाना जाता है।