17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway apprentice- साउथ ईस्टर्न रेलवे में अपरेंटिस की बंपर भर्ती, 2 जनवरी तक करें आवेदन

साउथ ईस्टर्न रेलवे ( SER ), कोलकाता ने विभिन्न ट्रेडों में 1785 अपरेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Dec 29, 2017

ser recruitment

साउथ ईस्टर्न रेलवे ( SER ), कोलकाता ने विभिन्न ट्रेडों में 1785 अपरेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत 04 दिसंबर 2017 से 2 जनवरी 2018 के बीच आवेदन कर सकते हैं।

साउथ ईस्टर्न रेलवे ( SER ) में रिक्त पदों का विवरणः

पदों का विवरण:

कुल पद- 1785


खड़गपुर वर्कशॉप- 360 पद
फिटर- 100 पद
टर्नर- 22 पद
इलेक्ट्रीशियन- 80 पद
वेल्डर (जी एंड ई)- 70 पद
मेकेनिक (डीजल)- 33 पद
मशीनिस्ट- 27 पद
पेंटर- 18 पद
रेफ्रीजिरेटर एंड एसी मेकेनिक- 10 पद
सिग्नल एंड टेलिकॉम खड़गपुर वर्कशॉप- 87 पद
इलेक्ट्रीशियन- 47 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मेकेनिक- 36 पद
पेंटर (जी)- 02 पद
केबल जॉइंटर/क्रेन ऑपरेटर- 02 पद
ट्रेक मशीन वर्कशॉप/खड़गपुर- 120 पद
फिटर- 54 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मेकेनिक- 30 पद
मेकेनिक (डीजल)- 25 पद
वेल्डर (जी एंड ई)- 11 पद
SSE(वर्क्स)इंजीनियरिंग/खड़गपुर - 28 पद
कारपेंटर: 14 पद
पेंटर: 14 पद
कैरिज और वैगन डेपो खड़गपुर- 121 पद
फिटर: 70 पद
वेल्डर (जी एंड ई): 40 पद
कारपेंटर 7 पद
पेंटर: 2 पद
टर्नर: 1 पद
मशीनिस्ट: 1 पद
डीजल लोको शेड / खड़गपुर - 50 पद
फिटर: 5 पद
केबल ज्वाइंटर / क्रेन ऑपरेटर: 1 पद
इलेक्ट्रीशियन: 15 पद
वेल्डर (जी एंड ई): 4 पद
मैकेनिक (डीजल): 23 पद
कारपेंटर: 1 पद
पेंटर: 1 पद
सीनियर डीईई (जी) / खड़गपुर - 90 पद
वायर-मैन: 15 पद
इलेक्ट्रीशियन: 30 पद
वार्नर (आर्मेचर): 12 पद
मैकेनिक (डीजल): 4 पद
लाइनमैन: 15 पद
रेफ्रिजरेटर और एसी मैकेनिक: 14 पद
टीआरडी डेपो / इलेक्ट्रिकल / खड़गपुर - 40 पद
इलेक्ट्रीशियन: 20 पद
फिटर: 20 पद
ईएमयू शेड / इलेक्ट्रिकल / टीपीकेआर - 40 पद
फिटर: 10 पद
इलेक्ट्रीशियन: 10 पद
वेल्डर (जी एंड ई): 10 पद
मैकेनिक (डीजल): 10 पद
इलेक्ट्रिक लोको शेड / संतरागाची - 46 पद
फिटर: 10 पद
इलेक्ट्रीशियन: 10 पद
वेल्डर (जी एंड ई): 8 पद
मैकेनिक (डीजल): 8 पद
सीनियर डीईई (जी) चक्रधरपुर - 93 पद
लाइनमेन: 10 पद
इलेक्ट्रीशियन: 34 पद
वार्नर (आर्मेचर): 10 पद
मैकेनिक (डीजल): 4 पद
वायरमेन: 20 पद
रेफ्रिजरेटर और एसी मैकेनिक: 15 पद
इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन डेपो / चक्रधरपुर - 30 पद
फिटर: 10 पद
इलेक्ट्रीशियन: 20 पद
कैरिज और वैगन डेपो / चक्रधरपुर - 65 पद
फिटर: 40 पद
टर्नर: 1 पद
इलेक्ट्रीशियन: 1 पद
वेल्डर (जी एंड ई): 20 पद
मशीनिस्ट: 1 पद
पेंटर: 1 पद
इलेक्ट्रिक लोको शेड / टाटा - 72 पद
फिटर: 25 पद
इलेक्ट्रीशियन: 22 पद
वेल्डर (जी एंड ई): 15 पद
मशीनिस्ट: 10 पद

इंजीनियरिंग वर्कशॉप / SINI - 100 पद
ट्रैक मशीन वर्कशॉप / एसआईआईआई - 07 पद
एसएसई (वर्क्स) / इंजीनियरिंग / चक्रधरपुर - 26 पद
इलेक्ट्रिक लोको शेड / बॉन्डमुंडा - 50 पद
डीजल लोको शेड / बॉन्डमुंडा - 52 पद
सीनियर डीईई (जी) / एडीआरए - 30 पद
कैरिज और वैगन डेपो / एडीआरए- 65 पद
डीजल लोको शेड / बीकेएससी - 33 डाक
टीआरडी डेपो / इलेक्ट्रिकल / एडीआरए - 30 पद
इलेक्ट्रिक लोको शेड / बीकेएससी - 31 पद
फ्लैश बट वेल्डिंग प्लांट / झारसुगुडा - 25 पद
एसएसई (वर्क्स) / इंजीनियरिंग / एडीआरए - 24 पद
कैरिज और वैगन डेपो / रांची - 30 पद
एसआर डीईई (जी) / रांची - 30 पद
टीआरडी डेपो / इलेक्ट्रिकल / रांची - 10 पद
एसएसई(वर्क्स)/इंजीनियरिंग/रांची- 10 पद


पात्रता मानदंडः

शैक्षणिक योग्यता कम से कम कुल अंकों में से 50% अंकों के साथ 10वीं पास (अतिरिक्त विषय छोड़कर) एवं NCVT द्वारा निर्गत आईटीआई पास(जिस ट्रेड में अपरेंटिसशिप किया जाना है) होने का प्रमाणपत्र होना आवश्यक है।

आयु सीमा: 15 से 24 वर्ष के बीच


आवेदन शुल्क:

100 रुपया पेमेंट गेटवे के द्वारा डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इन्टरनेट बैंकिंग/ई-वालेट का प्रयोग कर। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों को शुल्क में छूट।

आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.ser.indianrailways.gov.in से 04 दिसंबर 2017 से 02 जनवरी 2018 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अधिसूचना विवरण: विज्ञापन संख्या- SER/P-HQ/PERS/एक्ट अपरेंटिस वर्ष 2017-18 के लिए

महत्वपूर्ण तिथि:

ऑनलाइन आवेदन आरम्भ होने की तिथि- 04 दिसंबर 2017
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 02 जनवरी शाम 7 बजे तक

SER recruitment Notification 2017:

साउथ ईस्टर्न रेलवे ( SER ), कोलकाता ने विभिन्न ट्रेडों में 1785 अपरेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।