
Southern Railway Apprentice 2021: सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे दसवीं पास युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। दक्षिण रेलवे में अप्रेंटिस के 3378 पदों पर भर्ती के लिए रेलवे ने अधिसूचना जारी की है। चयनित युवाओं को दक्षिण रेलवे ( Southern Railway) के विभिन्न डिवीजनों में अप्रेंटिस के पदों पर नियुक्त किया जाएगा। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 जून 2021 से शुरू होगी। अपेक्षित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 30 जून 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य जानकारी दक्षिण रेलवे की आधिकारिक sr.indianrailways.gov.in पर जाकर हासिल कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड व संस्थान से दसवीं पास होना जरूरी है। साथ ही संबंधित ट्रेड में उम्मीदवार के पास आईटीआई का डिप्लोमा होना भी जरूरी हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 15 से 24 वर्ष होनी चाहिए। नियमों के मुताबिक आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट मिलेगी।
कैसे करें आवेदन
Southern Railway Apprentice 2021: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन ऑनलाइन मोड के माध्यम से 1 जून से 30 जून 2021 के बीच जमा कर सकते हैं। डाक व अन्य मोड से भेजे गए आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवार दक्षिण रेलवे की आधिकारिक sr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रांरभिक तिथि 1 जून 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून 2021
पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या - 3378
कैरिज वर्क्स पेरम्बूर - 936 पद
गोल्डनरॉक वर्कशॉप - 756 पद
सिग्नल और दूरसंचार कार्यशाला पोदनूर - 1686 पद
Web Title: Southern Railway Apprentice 2021 Notification Released
Updated on:
29 May 2021 03:14 pm
Published on:
29 May 2021 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
