
इन सभी पदों के लिए आयुसीमा अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके लिए वेतनमान 37,929 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।
हिंदुस्तान मशीन टूल्स लिमिटेड ( एचएमटी लिमिटेड ) ने मकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ट्रेड में स्पेशलिस्ट ट्रेनी के लिए कुछ पद निकाले हैं। एचमटी ने स्पेशलिस्ट ट्रेनी के 25 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। आवेदन डाक के माध्यम से भेजा जाएगा। निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र को भरकर तैयार कर अंतिम तिथि से पहले बताए गए पते पर भेजना होगा। डाक द्वारा आवेदन पत्र स्वीकार करने की अंतिम तिथि 25 मई 2018 है।
पदों की संख्या
मेकेनिकल स्पेशलिस्ट ट्रेनी के 17 पद हैं। इसके लिए उम्मीदवार ने मेकेनिकल ट्रेड से एमटेक किया हो। इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/इनेक्ट्रॉनिक्स स्पेशलिस्ट ट्रेनी के लिए पदों की संख्या 08 है। इसके लिए उम्मीदवार ने इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/इनेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड से एमटेक किया हो। इन सभी संबंधित क्षेत्र में अनुभव रखने वाले और विभिन्न सॉफ्टवेयरों की जानकारी रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। इन सभी पदों के लिए आयुसीमा अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके लिए वेतनमान 37,929 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।
आवेदन शुल्क का विवरण निम्न प्रकार है।
सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये देने होंगे। एससी/एसटी/दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के जरिए करना होगा।
इन पदों पर चयन की प्रक्रिया
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन फाइलन किया जाएगा।
इन पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट www.hmtmachinetools.com पर लॉग इन करे। होमपेज पर दिखाए दे रहे Application for the post of Specialist Trainees (Click here to View) लिंक पर क्लिक करें। इशके बाद पदों से संबंधित जारी किया गया विज्ञापन दिखाई देगा। विज्ञापन के साथ संलग्न आवेदन पत्र के प्रारूप को प्रिंटआउट निकाल कर सही तरीके से भर लें। इसके बाद आवेदन पत्र और डिमांड ड्राफ्ट और जरूर प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी संलग्न कर सभी को एक लिफाफे में डालकर लिफाफे के ऊपर एप्लीकेशन फॉर दि पोस्ट ऑफ स्पेशलिस्ट ट्रेनी लिख कर बताए गए पते पर भेज दें।
लिफाफा भेजने का पता
दि डिप्टी जनरल मैनेजर (सीपी एंड एचआर)
एचएमटी मशीन टूल्स लिमिटेड, एचएमटी भवन
नंबर-59, बेल्लारी रोड, बैंगलोर-560032
Published on:
05 May 2018 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
