
SSB Constable Tradesman Vacancy 2020: दसवीं उत्तीर्ण युवाओं के लिए कांस्टेबल ट्रेडसमैन के पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका है। सशस्त्र सीमा बल ने कॉन्स्टेबल ट्रेड्समेन के विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। यह भर्ती पूर्व में विज्ञापित की गई थी जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू की गई है। अब एसएसबी ने एप्लीकेशन री-ओपन किया है। जो उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी डीटेल, नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन फॉर्म लिंक्स यहां निचे दिए गए हैं। पात्रता संबंधी सभी जरूरी जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना जरूर पढ़ें।
रिक्तियों का विवरण
पदों की कुल संख्या - 1522
कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) केवल पुरुष - 574 पद
कॉन्स्टेबल (लैब असिस्टेंट) - 24
कॉन्स्टेबल (वेटनरी) - 161
कॉन्स्टेबल (आया) केवल महिलाएं - 05
कॉन्स्टेबल (बढ़ई) - 03
कॉन्स्टेबल (प्लंबर) - 01
कॉन्स्टेबल (पेंटर) - 12
कॉन्स्टेबल (दर्जी) - 20
कॉन्स्टेबल (मोची) - 20
कॉन्स्टेबल (माली) - 09
कॉन्स्टेबल (कुक) पुरुष - 232
कॉन्स्टेबल (कुक) महिला - 26
कॉन्स्टेबल (धोबी) पुरुष - 92
कॉन्स्टेबल (धोबी) महिला - 28
कॉन्स्टेबल (नाई) पुरुष - 75
कॉन्स्टेबल (नाई) महिला - 12
कॉन्स्टेबल (सफाईकर्मी) - पुरुष - 89
कॉन्स्टेबल (सफाईकर्मी) महिला - 28
कॉन्स्टेबल (वॉटर कैरियर) पुरुष - 101
कॉन्स्टेबल (वॉटर कैरियर) महिला - 12
कॉन्स्टेबल (वेटर) पुरुष - 01
पात्रता
कांस्टेबल ट्रेड्समेन के पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा / मैट्रिक पास होना जरूरी है। इसके अलावा कुछ पदों के लिए अलग अहर्ताएं मांगी गई हैं। जैसे - ड्राइवर के लिए हेवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस, लैब असिस्टेंट के लिए लैब असिस्टेंट कोर्स सर्टिफिकेट व अन्य। विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। अन्य वर्गों के लिए आवेदन निशुल्क है।
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा, ट्रेड परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा।
डीजीआर में मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, जानें पात्रता सहित पूरी डिटेल्स
[typography_font:14pt;" >Read More: असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर निकली भर्ती, यहां से करें अप्लाई
How To Apply For SSB Constable Tradesman
पात्र और इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssb.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया 21 नवंबर 2020 से दोबारा शुरू की गई है। उम्मीदवार 20 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
Published on:
02 Dec 2020 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
