11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसएससी सीजीएल टियर-1 2022 का परिणाम हुआ जारी, इस तरह आसानी से देखें अपना रोल नंबर

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) 2022 का टियर 1 परिणाम जारी कर दिया है। SSC CGL परीक्षा के माध्यम से लगभग 20,000 नए कर्मचारियों की भर्ती करना चाहता है, और टियर 1 परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार जो 2022 में सीजीएल टियर 1 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे एसएससी की वेबसाइट पर अपना रोल नंबर देख सकते हैं।

2 min read
Google source verification
एसएससी

एसएससी सीजीएल टियर-1 2022 का परिणाम हुआ जारी, इस तरह आसानी से देखें अपना रोल नंबर

SSC CGL 2022 Tier 1 Result: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) 2022 के पहले चरण के टियर 1 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। एसएससी सीजीएल परीक्षा के माध्यम से लगभग 20 हजार पदों पर भर्ती करने जा रहा है। आयोग ने गुरुवार, 9 फरवरी, 2023 को एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट 2022 जारी किया। इसके साथ ही एसएससी ने उन आवेदकों की सूची भी सार्वजनिक की है, जिन्हें साक्षात्कार प्रक्रिया के चरण एक के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने 2022 में सीजीएल टियर 1 परीक्षा दी थी, वे आयोग द्वारा साइट, एसएससी पर प्रकाशित उम्मीदवारों की सूची में अपना रोल नंबर देख सकते हैं। इसके लिए टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

आप को बता दें की एसएससी की और से आयोजित इस भर्ती के माध्यम से लगभग 20000 पदों के लिए 1 दिसंबर से 13 दिसंबर, 2022 के बीच, देशभर के कई स्थानों पर SSC CGL टियर 1 परीक्षा आयोजित की गयी थी । उम्मीदवारों की आपत्तियों के समाधान के बाद अब एसएससी सीजीएल टियर- 1 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सफल उम्मीदवारों के लिए संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2022 टियर II परीक्षा अब 2 मार्च से 7 मार्च, 2023 तक यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इस तरह देखें अपना परिणाम -
सबसे पहले एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
यहां होमपेज पर नवीनतम समाचार के तहत टियर-II परीक्षा में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (टियर- I) 2022 के परिणाम की घोषणा के लिंक पर क्लिक करें।
अब संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) 2022 का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
इसे देखें और इसे डाउनलोड करने के बाद प्रिंट आउट लेकर रख लें।


यह भी पढ़ें - 12वीं पास अभ्यर्थी करें आवेदन सीयूईटी यूजी आवेदन आज से शुरू, ये हैं जरूरी डिटेल्स