
SSC Constable GD 2018 Final Result: कर्मचारी चयन आयोग ने कांस्टेबल सामान्य ड्यूटी भर्ती 2018 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस फाइनल रिजल्ट में जगह बनाने वाले उम्मीदवारों को उनकी वरीयता क्रम के अनुसार केंद्रीय पुलिस संगठन में नियुक्ति मिलेगी। आयोग ने CAPFs में कांस्टेबल जीडी भर्ती 2018 के फाइनल रिजल्ट को लेकर पूर्व में नोटिस भी जारी कर दिया था। उम्मीदवार अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर देख सकते हैं। आयोग द्वारा स्टेट के अनुसार सभी सुरक्षा बलों की कटऑफ भी जारी की गई है। उम्मीदवार निचे दिए गए डाइरेक्ट लिंक से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
SSC Constable GD 2018 Final Result Force Wise
बता दें कि लिखित परीक्षा के लिए परिणाम 20 जून, 2019 को जारी किए गए थे। शारीरिक दक्षता परीक्षा 13 अगस्त से 23 सितंबर, 2019 तक आयोजित की गई थी। मेडिकल टेस्ट के लिए पात्र उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट 17 दिसंबर, 2019 को जारी की गई थी। लिखित परीक्षा में कुल उम्मीदवारों में से 5,35,169 उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट किया गया था, जिसमें 3,83,860 उम्मीदवार उपस्थित हुए और 1,75,370 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया था। कुल 1.75 लाख उम्मीदवार चिकित्सा परीक्षण के लिए उपस्थित हुए थे। मेडिकल टेस्ट में फिट हुए उम्मीदवारों की पदों के मेरिट लिस्ट जारी की गई है। यह भर्ती केंद्रीय पुलिस संगठन में कांस्टेबल के 60210 पदों पर नियुक्ति के लिए की जा रही है। जिसमें 50699 पुरुष और 9511 महिला उम्मीदवारों के पद शामिल हैं।
How To Check SSC Constable GD 2018 Result
एसएससी कांस्टेबल जीडी 2018 फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट - ssc.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर दिए गए एसएससी जीडी कांस्टेबल 2018 फाइनल रिजल्ट के लिंक करें। क्लिक करने के साथ ही एक नया पेज ओपन होगा, जहां उम्मीदवार रोल नंबर से परिणाम की जांच कर सकते हैं। रिजल्ट की हार्ड कॉपी का प्रिंट जरूर लेवें।
Published on:
22 Jan 2021 06:48 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
