24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SSC Exam 2023: इस डेट पर फिर से आयोजित होगी स्टेनोग्राफर ग्रेड C , D एग्जाम

SSC Exam 2023: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी परीक्षा, 2022 के कौशल परीक्षण (skill test) के फिर से आयोजन के संबंध में एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी किया है। आयोग को मिली शिकायतों के बाद कौशल परीक्षण (skill test) के लिए फिर से परीक्षा आयोजित करने के लिए नई डेट्स निर्धारित की गयी हैं।  

2 min read
Google source verification
ssc.jpg

SSC Steno. Grade C & D re-conduct

SSC Exam 2023: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी परीक्षा, 2022 के कौशल परीक्षण (skill test) के फिर से आयोजन के संबंध में एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी किया है। जारी अधिसूचना के अनुसार स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी के पद के लिए कौशल परीक्षा 25 अप्रैल और 26 अप्रैल, 2023 को आयोजित की जाएगी। एग्जाम री-शेड्यूल होने के बाद भी कैंडिडेट्स को 16 फरवरी और 10 मार्च के दिन फिर से तकनीकी खामियों का सामना करना पड़ा और एग्जाम आयोजित नहीं हो पाया था। बता दे इससे पहले कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी कौशल परीक्षण (skill test) परीक्षा का आयोजन 15 और 16 फरवरी, 2023 को किया था लेकिन आयोग को मिली शिकायतों के बाद कौशल परीक्षण (skill test) के लिए फिर से परीक्षा आयोजित करने के लिए 25 और 26 अप्रैल, 2023 की डेट्स निर्धारित की गयी हैं।

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी कौशल परीक्षण (skill test) परीक्षा का आयोजन 15 और 16 फरवरी, 2023 को किया था लेकिन कौशल परीक्षा के आयोजन के दौरान तकनीकी कठिनाइयों के संबंध में आयोग के क्षेत्रीय कार्यालयों से कई उम्मीदवारों की शिकायतें मिली जिसके बाद आयोग ने 15 फरवरी और 16 फरवरी, 2023 को परीक्षा में शामिल होने वाले सभी आवेदकों के लिए फिर से कौशल परीक्षा (skill test) आयोजित करने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें- भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड


आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार ये परीक्षाएं अब स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी (हिंदी) के लिए 25 अप्रैल, 2023 और स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी (अंग्रेजी) के लिए 26 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। जो भी उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) की स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी परीक्षा, 2022 के कौशल परीक्षण (skill test) में भाग लेने वाले है, वे कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस में दी गयी सम्पूर्ण सूचना पढ़ सकतें हैं।

यह भी पढ़ें- टीचर टेस्ट के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, अब इस डेट तक करें आवेदन