14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Professor Recruitment 2017, तमिल नाडु एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (TNAU) में 43 फैकल्टी के पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Professor Recruitment 2017, तमिल नाडु एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (TNAU) ने 43 फैकल्टी के पदों पर भर्ती

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Oct 04, 2017

tnau recruitment

Professor Recruitment 2017, तमिल नाडु एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (TNAU) ने 43 फैकल्टी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारुप के माध्यम से 20 अक्टूबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।


तमिलनाडु कृषि विश्‍वविद्यालय कोयंबटूर, तमिल नाडु में स्थित है। इसकी स्थापना वर्ष 1971 में हुई थी। यह विश्‍वविद्यालय एशिया के सर्वश्रेष्ठ कृषि विश्‍वविद्यालयों में से एक है। तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय का मुख्य आकर्षण यहां का जैविक उद्यान है। यहां करीब 300 हैक्टेयर में फैले इस उद्यान में विविध प्रजाति के पेड़-पौधों का अच्छा संग्रह है।

तमिल नाडु एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (TNAU) में रिक्त पदों का विवरणः
प्रोफेसर: 05 पद

वेतनमानः 37400-67000 + 10000 (AGP)


एसोशिएट प्रोफेसर: 10 पद

वेतनमानः 37400-67000 + 9000 (AGP)


असिस्टेंट प्रोफेसर: 28 पद

वेतनमानः 15600-39100 + 6000 (AGP)


TNAU Professor Recruitment 2017, में योग्यता मानदंडः
शैक्षणिक योग्यता:न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री या समकक्ष योग्यता।

चयन प्रक्रियाः

तमिल नाडु एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (TNAU) में 43 फैकल्टी के पदों पर उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार द्वारा मेरिट के आधार पर किया जाएगा।


Professor Recruitment 2017, तमिल नाडु एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (TNAU) में आवेदन प्रक्रियाः

-तमिल नाडु एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (TNAU) में 43 फैकल्टी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवाराें से अपेक्षा की जाती है के वे उनका आवेदन पत्र तीन प्रतियों में भेजें। साथ ही आवेदन पत्र के साथ अपने द्वारा सत्यापित किए हुए तीन फोटाे आैर संबंधित दस्तावेज भेंजे।

- आवेदन पत्र विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ 20 अक्टूबर 2017 तक इस पते पर भेजें, रजिस्ट्रार, तमिल नाडु एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, कोयंबटूर- 641003।

- गलत आैर अधूरे भरे हुए आवेदन पत्र को निरस्त कर दिए जाएंगे। विश्वविद्यालय किसी भी प्रकार से डाक में देरी के लिए जिम्मेदार नहीं होगा। आवेदनकर्ता जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, उस पद का नाम आवेदन पत्र भेजे जाने वाले लिफाफे पर अंकित करें।


महत्वपूर्ण तिथिः

आवेदन की अंतिम तिथि तिथि: 20 अक्टूबर 2017

Tamil nadu agricultural university recruitment notification 2017:

Professor Recruitment 2017, तमिल नाडु एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (TNAU) ने 43 फैकल्टी के पदों पर भर्ती के लिए अधिकारिक अधिसूचना यहां क्लिक करें।