8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Territorial Army Salary: टेरिटोरियल आर्मी के लिए आज से शुरू आवेदन प्रक्रिया, जानिए पेंशन व सैलरी के नियम

Territorial Army Salary And Other Allowance: टेरिटोरियल आर्मी में 19 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए आज ये यानी कि 12 मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां देखें सैलरी और अन्य भत्ता-

2 min read
Google source verification
INDIAN ARMY

INDIAN ARMY

Territorial Army Salary And Other Allowance: टेरिटोरियल आर्मी का हिस्सा बनकर देश सेवा करने का बेहतरीन मौका है। टेरिटोरियल आर्मी में 19 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए आज ये यानी कि 12 मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 जून है। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट territorialarmy.in पर जाएं।

आवेदन शुल्क और अन्य डिटेल्स देखें यहां (Territorial Army Vacancy Details)

ये भर्ती टेरिटोरियल आर्मी में सेना अधिकारी (गैर विभागीय) के रूप में होगी। इस भर्ती के तहत महिला और पुरुष दोनों ही अप्लाई कर सकते हैं। दोनों ही जेंडर के सीट आरक्षित हैं। आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है (10 जून 2025 को 42 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए)। 

यह भी पढ़ें- रेलवे के 9970 पदों पर भर्ती, कमजोर आंख वाले नहीं कर पाएंगे आवेदन, शैक्षणिक योग्यता के साथ ये शर्त भी जरूरी

इस भर्ती के लिए परीक्षा 20 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। किसी भी कैंडिडेट्स को सेलेक्शन के लिए लिखित परीक्षा, इंटवरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन देना होगा। आवेदन करने के लिए 500 रुपये का शुल्क देना होगा। 

कितनी मिलती है सैलरी (Territorial Army Salary)

टेरिटोरियल आर्मी की वेतनमान 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये है। साथ में 15500 रुपये मिलिट्री सर्विस ग्रेड पे मिलेगा। जब जब आर्मी सेवा (सर्विस) में रहेंगे तो यह सैलरी दी जाएगी।

अधिकारी रैंक को मिलेगी ये सुविधाएं (Territorial Army Facilities)

वहीं अगर किसी व्यक्ति का सीधे अधिकारी रैंक पर सेलेक्शन होता है तो उन्हें लेफ्टिनेंट रैंक (Lieutenant Rank in TA) मिलती है। इस रैंक वाले ऑफिसर को वेतन, मेडिकल सुविधाएं व डीए समेत भत्ते रेगुलर आर्मी के अधिकारियों जैसी ही मिलती है। टेरिटोरियल आर्मी में प्रशिक्षण, सैन्य सेवा या स्थायी कर्मचारी के रूप में कार्यरत होने पर स्वयं और आश्रितों को निशुल्क राशन, आर्मी कैंटीन की सुविधाएं और मेडिकल सेवाएं आदि मिलती हैं। प्रशिक्षण, सैन्य सेवा या स्थायी कर्मचारी के रूप में कार्यरत होने पर छुट्टी, लीव एनकैशमेंट, आवास और लीव ट्रैवल भत्ता (LTA) भी दिया जाता है।

यह भी पढ़ें- CBSE Result 2025: पिछले साल 13 मई को जारी हुआ था CBSE रिजल्ट, क्या इस बार भी इस दिन जारी होंगे परिणाम

क्या हैं पेंशन के नियम (Territorial Army Pension Rules)

टेरिटोरियल आर्मी के तहत अगर कोई अफसर 20 साल तक कमिशंड रैंक पर फिजिकल सर्विस में रहता है तो उसे पेंशन दिए जाते हैं। साफ है कि अगर आपने एक्टिव सर्विस की है तो आपको पेंशन जरूर मिलेगी। लेकिन टेरिटोरियल आर्मी में इतनी लंबी ड्यूटी मिलना मुश्किल है। 

प्रमोशन भी मिलता है (Territorial Army Promotion)

टेरिटोरियल आर्मी में प्रमोशन (Territorial Army Promotion) भी मिलता है। अफसर के तौर पर शामिल होने के बाद लेफ्टिनेंट के बाद कैप्टन, मेजर व लेफ्टिनेंट कर्नल के पद तक प्रमोशन मिलता है। कर्नल और ब्रिगेडियर के पद पर प्रमोशन चयन द्वारा किया जाता है।