12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने एप को प्रमोट करना चाहते हैं, तो अपनाएं ये मार्केटिंग टिप्स

आप अपने मोबाइल एप के डाउनलोड बढ़ाना चाहते हैं तो एप इंस्टॉल कैंपेन्स चलाएं।

2 min read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Jul 18, 2018

Marketing App

App Marketing

यदि आप अपने मोबाइल एप को सीरियसली प्रमोट करना चाहते हैं तो फिर आप इंस्टाग्राम मार्केटिंग टैक्टिक्स और टिप्स का सहारा लेना होगा। इंस्टाग्राम बिजनेस को प्रमोट करने के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। इंस्टग्राम पर आज 800 मिलियन से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स हैं लेकिन क्या आप यह भी जानते हैं कि 2 मिलियन से ज्यादा बिजनेस इंस्टाग्राम का इस्तेमाल एडवरटाइजिंग के लिए करते हैं।

इंफ्लुएंसर मार्केटिंग
अपने मोबाइल एप को प्रमोट करने और इसकी डाउनलोड्स की संख्या बढ़ाने का एक बढिय़ा तरीका है कि आप इंस्टाग्राम पर इंफ्लुएंसर्स से कोलोब्रेट करें। करीब 78 फीसदी इंफ्लुएंसर ब्रांड के साथ कोलोब्रोट करने पर इंस्टाग्राम को ही प्लेटफॉर्म की तरह इस्तेमाल करते हैं। जैसे लोकप्रिय पजल गेम बेजवेलेड ने इंफ्लुएंसर डेविड लोपेज के साथ शाइनी प्लेस कैंपन को लॉन्ज करने के लिए कोलोब्रेट किया। यह कैंपेन उनके एप डाउनलोड्स को प्रमोट करने के लिए शुरू किया गया।

हैशटैग्स

इंस्टाग्राम मार्केटिंग टेक्टिक्स में हैशटैग्स में बात करने से बहुत फायदा मिलता है। बल्कि आपको अपनी हर इंस्टाग्राम पोस्ट में हैशटैग्स का इस्तेमाल करना चाहिए। हैशटैग्स आपके कंटेंट की रीच और एक्पोजर बढ़ाते हैं और आपके मोबाइल एप को डाउनलोड करने के लिए यूजर को प्रोत्साहित करते हैं। इसलिए अपनी पोस्ट में कम से कम ब्रांडेड हैशटैग का इस्तेमाल करें। साथ में रिलेवेंट की वड्र्स भी डालना न भूलें।

कॉन्टेस्ट आयोजित करें
मोबाइल एप डाउनलोड की संख्या बढ़ाने का एक और आसान तरीका है इंस्टाग्राम पर कॉन्टेस्ट आयोजित करना। बहुत से इंस्टाग्रामर किसी न किसी कॉन्टेस्ट की तलाश में रहते हैं। शोध भी इस बात को साबित कर चुके हैं कि कॉन्टेस्ट आयोजित करने से ब्रांड 70 फीसदी तेजी से लोकप्रिय होता है। इंस्टाग्राम पर कॉन्टेस्ट आयोजित करने के लिए आप विशपॉन्ड जैसे बहुत से आसान टूल्स का सहारा ले सकते हैं।

एप इंस्टॉल कैंपेन चलाएं
आप अपने मोबाइल एप के डाउनलोड बढ़ाना चाहते हैं तो एप इंस्टॉल कैंपेन्स चलाएं। याद रखें, इंस्टाग्राम पर विजुअल कंटेंट का बहुत महत्त्व है और इसलिए यह एक ऐसा एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म है, जिससे आप अपने आइडियल यूजर्स तक आसानी तक पहुंच सकते हैं। जैसे चाइनीज मोबाइल गेम डवलपर स्नेल गेम्स ने अपने एप ताइची पांडा को लांच करने के बाद एप स्टांल कैंपेन चलाकर इस हिट करा दिया।

इंस्टाग्राम स्टोरीज

हाल में यूजर्स के बीच इंस्टाग्राम स्टोरीज बहुत पॉपुलर हुई हैं। आज 300 मिलियन से ज्यादा लोग हर रोज इंस्टाग्राम स्टोरीज का इस्तेमाल करते हैं। वास्तव में देखा जाए तो हर यूजर औसतन 28 मिनट इंस्टाग्राम स्टोरीज को देता है। इसलिए इंस्टाग्राम स्टोरीज आपके लिए टारगेट ऑडियंस तक पहुंचने का बेहतरीन जरिया बन सकती हैं और उन्हें आपका मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित कर सकती हैं।