27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TN Class 11 Admission 2021: बिना किसी प्रवेश परीक्षा के मिलेगा 11वीं में एडमिशन, राज्य1 सरकार ने दिया आदेश

TN Class 11th Admission 2021: तमिलनाडु सरकार ने प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में 10 से 15 फीसदी तक सीटें बढ़ाने की घोषणा।

2 min read
Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Jun 10, 2021

TN Class 11th Admission 2021: तमिलनाडु स्कूल शिक्षा विभाग ने छात्रों की पढ़ाई को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके अंतर्गत अब तमिलनाडु में ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश (TN Class 11th Admission 2021) पाने के लिए छात्रों को किसी भी तरह का एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना होगा। छात्रों को ग्यारहवीं कक्षा में एडमिशन नौवीं कक्षा के अंकों के आधार पर दिया जाएगा। राज्य सरकार के ओर से पहले आदेश को निरस्त करते हुए ग्यारहवीं कक्षा में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं कराने की घोषणा की है।

Read More:- CRPF Recruitment 2021: प्रधानाध्यापिका और शिक्षक सहित अन्य पदों निकली भर्तियां, crpf.gov.in से करें आवेदन

तमिलनाडु सरकार ने बच्चों के भविष्य को देखते हुए प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में 10 से 15 प्रतिशत तक सीटें बढ़ाने का फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले से ना केवल छात्रों को बल्कि पेरेंट्स को भी बड़ी राहत मिली है। अब ग्यारहवीं कक्षा में दाखिला (TN नौवीं कक्षा के अंकों के आधार पर दिया जाएगा। सरकार के द्वारा लिया जाने वाला यह फैसला कोरोना वायरस की वजह से छात्रों की पढ़ाई पर बेहद असर पड़ा है।

read more:- NCL Recruitment 2021 :1500 अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती के आवेदन की प्रक्रिया आज से हुई शुरू, जल्द करें आवेदन

जून के तीसरे सप्ताह शुरू होगी एडमिशन की प्रक्रिया

तमिलनाडु के प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश की प्रक्रिया जून के तीसरे सप्ताह की जा सकती है। इससे पहले सरकार ने स्कूलों को ग्यारहवीं कक्षा में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा कराने की अनुमति दी थी. आपको बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण सरकार ने दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दी गई थीं।

बोर्ड परीक्षाएं रद्द

जानकारी के लिए बता दें कि अभी हाल ही में कोरोना के चलते इस साल की सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला केन्द्र सरकार ने लिया था जिसके बाद से कई और राज्यों नें भी इसका समर्थन करते हुए बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. राज्य के मुख्यमंत्री ने NEET JEE जैसी नेशनल लेवल की परीक्षाओं को भी रद्द करने करने की मांग की थी।