
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ( TNPSC ) ने जूनियर असिस्टेंट, स्टेनो सहित अन्य 9351 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 13 दिसंबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) तमिलनाडु सरकार का एक विभाग है जो राज्य की सार्वजनिक सेवा में कर्मियों की भर्ती के लिए जिम्मेदार है। यह मद्रास सेवा आयोग के उत्तराधिकारी है, जो 1 9 2 9 में मद्रास विधान मंडल के एक अधिनियम के तहत आकर भारत में पहला प्रांतीय लोक सेवा आयोग था। इसने 1 9 70 में अपना वर्तमान नाम अपनाया। टीएनपीएससी भारत के संविधान के भाग XIV के लेख 315 से 323 के तहत संचालित करता है।
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग भारत के संविधान के अनुच्छेद 320 में निर्दिष्ट कर्तव्यों और कार्यों को निर्वहन करता है। सरकारी कर्मचारियों को प्रभावित करने वाले अनुशासनात्मक मामलों के संबंध में नियुक्तियों और पदोन्नति और एक सेवा से दूसरे सेवा में स्थानान्तरण करने और चयन के लिए परीक्षाओं का संचालन करने के लिए आयोग को भर्ती नियमों के निर्धारण से संबंधित सभी मामलों पर सरकार को सलाह देना आवश्यक है।
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ( TNPSC ) में रिक्त पदों का विवरण:
विलेज एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर -494 पद
जूनियर असिस्टेंट -4096 पद
जूनियर असिस्टेंट (सुरक्षा) -205 पद
बिल कलेक्टर -48 पद
फील्ड सर्वेयर -74 पद
ड्राफ्टसमैन -156 पद
टाइपिस्ट -3463 पद
स्टेनो - 815 पद
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ( TNPSC ) में रिक्त पदों के लिए योग्यता मानदंड:
विलेज एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर - एसएसएल पब्लिक परीक्षा पास या समकक्ष साथ ही पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ( TNPSC ) में आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार www.tnpsc.gov.in/www.tnpscexams.net के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 13 दिसंबर 20 17 तक कर सकते हैं।
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ( TNPSC ) अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या: 23/2017
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 13 दिसंबर 2017
TNPSC Recruitment Notification 2017:
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ( TNPSC ) ने जूनियर असिस्टेंट, स्टेनो सहित अन्य 9351 पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
15 Nov 2017 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
