
उत्तराखंड शहरी विकास महानिदेशालय ( UKUDD), ने विभिन्नि श्रेणी में 46 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 8 जनवरी 2017 तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। यह नियुक्तियां प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएआई), अम्रूत और नेशनल अर्बन लाइवलीहुड मिशन के लिए की जानी हैं।
उत्तराखंड शहरी विकास महानिदेशालय में रिक्त पदों का विवरणः
पीएमएआई-सिटी लेवल टेक्निकल सेल
अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्टर एक्सपर्ट पदः 14
शैक्षणिक योग्यताः इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएट/ ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्टर, पब्लिक हाउसिंग सेक्टर या पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग में अनुभव होना चाहिए।
म्यूनिसपल प्रोजेक्ट में डिजाइन और प्रबंधन का तीन से पांच साल का अनुभव होना चाहिए।
वेतनः 60,000 रुपये प्रति माह देहरादून क्लस्टर के लिए और 45,000 रुपये अन्य क्षेत्रों के लिए।
एमआईएस/जीआईएस स्पेशलिस्ट पदः 08
शैक्षणिक योग्यताः कंप्यूटर साइंस/इलेक्ट्रॉनिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट/ ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। अथवा एमसीए/पीजीडीसीए होना चाहिए।
सरकारी, अर्द्धसरकारी,स्वाययत या नामचीन निजी संस्थान में तीन से पांच साल का अनुभव होना चाहिए।
सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और डाटाबेस मैनेजमेंट का अनुभव होना चाहिए।
वेतनः 45,000 रुपये प्रति माह
हाउसिंग फाइनेंस एंड पॉलिसी स्पेशलिस्ट पदः 05
शैक्षणिक योग्यताः फाइनेंस या समकक्ष में पोस्ट ग्रेजुएट या ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।
हाउसिंग फाइनेंस, बैंकिंग या हाउसिंग पॉलिसी में तीन से पांच साल का अनुभव होना चाहिए।
वेतनः 45,000 रुपये प्रति माह
सोशल डेवलपमेंट स्पेशलिस्ट पदः 08
शैक्षणिक योग्यताः सोशल साइंस या समकक्ष में पोस्ट ग्रेजुएट या ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।
सरकार द्वारा चलाए जा रहे म्यूनिसपल के कम्यूनिटी डेवलपमेंट इनिसिएटिव में तीन से पांच साल का अनुभव होना चाहिए।
शहरी क्षेत्र के कम्यूनिटी/स्लम में सीधे जुड़कर काम करने का अनुभव होना चाहिए।
वेतनः 45,000 रुपये प्रति माह
पीएमएआई-स्टेट लेवल टेक्निकल सेल
म्यूनिसपल/सिविल इंजीनियर पदः 01
शैक्षणिक योग्यताःसिविल इंजीनियरिंग या पब्लिक हेल्थ में स्पेशलाइजेशन के साथ इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
हाउसिंग एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्क में प्रोक्योरमेंट, डिजाइन और सुपरविजन का पांच से सात साल का अनुभव होना चाहिए।
वेतनः 85,000 रुपये प्रति माह
अर्बन प्लानर/टाउन प्लानर पदः 01
शैक्षणिक योग्यताः अर्बन प्लानिंग/रिजनल प्लानिंग या आर्किटेक्चर मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए।
प्रबंधकीय पदों पर संबंधित विभाग में पांच से सात साल का अनुभव होना चाहिए।
वेतनः 85,000 रुपये प्रति माह
पीपीपी स्पेशलिस्ट पदः 01
योग्यता एवं अनुभवः पीपीपी मोड में योजनाओं के विकास एवं प्रबंधन का पांच से सात साल का अनुभव होना चाहिए।
वेतनः 85,000 रुपये प्रति माह
अम्रूत सिटी मिशन मैनेजमेंट यूनिट
अर्बन प्लानर पदः 03
शैक्षणिक योग्यताः बीआर्च/बीटेक के साथ अर्बन प्लानिंग में महारत होनी चाहिए।
संबंधित क्षेत्र में तीन से पांच साल का अनुभव होना चाहिए।
वेतनः 55,000 रुपये प्रति माह
अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्टर एक्सपर्ट पदः 01
शैक्षणिक योग्यताः स्ट्रक्चर या जियो साइंस में एमटेक के साथ दो साल का अनुभव होना चाहिए।
अथवा सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक के साथ तीन से पांच साल का अनुभव होना चाहिए।
वेतनः 55,000 रुपये प्रति माह
अम्रूत स्टेट मिशन मैनेजमेंट यूनिट
अर्बन प्लानर पदः 01
शैक्षणिक योग्यताः बीआर्च/बीटेक के साथ अर्बन प्लानिंग में महारत होनी चाहिए।
संबंधित क्षेत्र में तीन से पांच साल का अनुभव होना चाहिए।
वेतनः 55,000 रुपये प्रति माह
अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्टर एक्सपर्ट (पीएचई) पदः 01
शैक्षणिक योग्यताः एमटेक पीएचई में होना चाहिए। ऑटो कैड की जानकारी के साथ संबंधित क्षेत्र में दो साल का अनभव होना चाहिए।
अथवा सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक और ऑटो कैड की जानकारी के साथ संबंधित क्षेत्र में तीन से पांच साल का अनुभव होना चाहिए।
वेतनः 55,000 रुपये प्रति माह
म्यूनिसपल फाइनेंस स्पेशलिस्ट पदः 01
शैक्षणिक योग्यताः एमबीए (फाइनेंस)/सीए की डिग्री के साथ तीन साल का अनुभव होना चाहिए।
अथवा एमकॉम के साथ अकाउंट में पांच साल का अनुभव सरकारी या नामचीन निजी संस्थान होना चाहिए।
वेतनः 55,000 रुपये प्रति माह
एनयूएलएम सिटी मिशन मैनेजमेंट यूनिट
सिटी मिशन मैनेजर पदः 01
शैक्षणिक योग्यताः मैनेजमेंट में दो वर्षीय पीजी डिप्लोमा/एमबीए /समकक्ष डिग्री के साथ तीन साल का अनुभव होना चाहिए।
अथवा ग्रजेएशन के साथ छह साल का अनुभव सोशल डेवलममेंट वर्क के तहत गरीबी उन्मूलन योजना में काम करने का होना चाहिए।
वेतनः 35,000 रुपये
आवेदन प्रक्रिया:
-उम्मीदवार http://udd.uk.gov.in/ वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
-भरा हुआ आवेदन पत्र उम्मीदवार recruitmentudd@gmail.com मेल आईडी पर भेज सकते हैं।
-उम्मीदवार आवेदनपत्र रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट से भी सबंधित पता पर भेज सकते हैं।
-8 जनवरी तक शाम चार तक प्राप्त आवेदन ही मान्य होंगे।
-शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को ईमेल या मोबाइल से इंटरव्यू की तिथि और स्थान की सूचना दी जाएगी।
नोटः आवेदन और उससे जुड़ी प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबासाइट देखें।
आवेदन भेजने का पता:
डायरेक्टर,अर्बन डेवलपमेंट महानिदेशालय
31/62 राजपुर रोड,हाइन हॉल स्कूल के नजदीक
देहरादून, उत्तराखंड 248001
आवेदन शुल्कः कोई शुल्क नहीं
अंतिम तिथिः 8 जनवरी 2018
वेबसाइटः http://udd.uk.gov.in/
UKUDD recruitment Notification 2017:
उत्तराखंड शहरी विकास महानिदेशालय ( UKUDD), ने विभिन्नि श्रेणी में 46 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
21 Dec 2017 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
