5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UGC NET Admit Card 2021: यूजीसी नेट की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ((NET) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन राष्ट्रीय पात्रता (UGC NET) परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। यूजीसी नेट परीक्षा 29 नवंबर से 5 दिसंबर, 2021 तक आयोजित होने जा रही है। पहली पारी सुबह 9 बजे शुरू होगी और दोपहर 12 बजे खत्म होगी।

2 min read
Google source verification
UGC NET Admit Card 2021

UGC NET Admit Card 2021

UGC NET Admit Card 2021 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ((NET) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन राष्ट्रीय पात्रता (UGC NET) परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। यूजीसी नेट परीक्षा 29 नवंबर से 5 दिसंबर, 2021 तक आयोजित होने जा रही है। जिन उम्मीदवारों ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के लिए आवेदन किया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपना प्रदेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।

दो शिफ्ट में होंगे एग्जाम:—
जारी अधिसूचना के अनुसार, पहले पेपर और दूसरे पेपर के बीच तीन घंटे का ब्रेक मिलेगा। पहली पारी सुबह 9 बजे शुरू होगी और दोपहर 12 बजे खत्म होगी। 180 मिनट बाद दूसरी पारी दोपहर 3 बजे शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी। एडमिट कार्ड 29 नवंबर, 30 दिसंबर, 1, 3, 4 और 5 दिसंबर 2021 की परीक्षा के लिए जारी किया गया है।

ऐसे डाउनलोड करें यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2021
— सबसे पहले आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
— होम पेज पर उपलब्ध यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2021 लिंक पर क्लिक करें।
— नया पेज खुलने के बाद लॉगिन डिटेल दर्ज करें और क्लिक करें।
— अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर नजर आएगा।
— एडमिट कार्ड चेक करें और इसका एक प्रिंट आउट अपने पास रखें।

यह भी पढ़ें :— RPSC RAS Final Answer 2021: आरएएस परीक्षा की फाइनल आंसर-की और मार्कशीट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

12.6 लाख उम्मीदवारों ने करवाया रजिस्ट्रेशन
यूजीसी नेट 2021 एग्जाम के लिए इस वर्ष 12.6 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सभी उम्मीदवारों के लिए करीब 48 विषयों के पेपर आयोजित किए जा चुके हैं। 7 से 12 दिनों के लिए UGC NET एडमिट कार्ड 2021 परीक्षा का अंतिम चरण है। यूजीसी-नेट परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 'सहायक प्रोफेसर' और 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर' के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है।

यह भी पढ़ें :— RSMSSB Patwari answer keys released: पटवारी परीक्षा की आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड