UPPSC Recruitment 2020: विभिन्न विभागों में निकली भर्तियां, जानें योग्यता समेत अन्य खास बातें
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ( यूपीपीएससी ) ने उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, मत्स्य विभाग, उच्च शिक्षा, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग एवं उत्तर प्रदेश आयुष विभाग में रिक्त 18 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2021 है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ( यूपीपीएससी ) ने उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, मत्स्य विभाग, उच्च शिक्षा, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग एवं उत्तर प्रदेश आयुष विभाग में रिक्त 18 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2021 है।
यहां जानें पद व योग्यता
कीट विज्ञानी - 1
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कीट विज्ञान विषय के साथ विज्ञान स्नातकोत्तर (एम०एस०सी०) (कृषि) की उपाधि।
सहायक निदेशक मत्स्य- 6
भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से मत्स्य पालन में विशेषज्ञता के साथ प्राणि विज्ञान में स्नातकोत्तर उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता या (दो) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से मत्स्य विज्ञान में स्नातकोत्तर उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता या (तीन) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से मत्स्य विज्ञान में चार वर्ष की स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता,
कुल सचिव- 2
स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष अर्हता, हिन्दी तथा अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान।
किसी विश्वविद्यालय, राजकीय कार्यालय या उच्च शिक्षा के संस्थान में प्रशासकीय एवं पर्यवेक्षण स्तर का अथवा किसी महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में शिक्षण का न्यूनतम 15 वर्ष का अनुभव।
सहायक रसायनज्ञ- 1
भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र में कुल कम से कम पचास प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर उपाधि और सम्बन्धित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष अनुभव।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Jobs News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi