16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSC recruitment 2018- असिस्टेंट प्रोफेसर व अन्य पदों पर वैकेंसी निकली, करें आवेदन

संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) ने विभिन्न श्रेणी में 23 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Jan 17, 2018

upsc jobs

संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) ने विभिन्न श्रेणी में 23 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 1 फरवरी 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) में रिक्त पदों का विवरणः

असिस्टेंट प्रोफेसर (पेडियाट्रिक सर्जरी) पद: 02
योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद अध्यापन का तीन साल का अनुभव संबंधित के क्षेत्र में सीनियर रेजिडेंट/ट्यूटर/डेमोस्ट्रेटर/रजिस्ट्रार के रूप में होना चाहिए।
वेतनमान: 15,600- 39,100 रुपये (ग्रेड पे 6,600 रुपये)
उम्र सीमाः अधिकतम 43 साल।

केमिस्ट, पदः 03
योग्यताः मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से केमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए।
सीएसआईआर या सरकार से मान्ययता प्राप्त लैबरोटरी में तीन साल का शोध अनुभव ओर्स या मिनरल के क्षेत्र में होना चाहिए।
केमिस्ट्री मे पीएचडी करने वाले उम्मीदवार को वरीयता मिलेगी।
वेतनमान: 56,100- 1,77,500 रुपये
उम्र सीमाः अधिकतम 35 साल।

डिप्टी डायरेक्टर (एक्जामिनेशन रिफॉर्म्स), पदः 01
योग्यताः इतिहास/ समाज शास्त्र/ राजनित विज्ञान/ अर्थशास्त्र/ भूगोल, लोक प्रशासन या कानून में पोस्ट ग्रेजुएशन या समकक्ष पीजी डिप्लोमा होना चाहिए।
पांच साल का अनुभव अध्यापन/एक्जामिनेशन रिफॉर्म/ऑनलाइन एक्जामिनेशन एडमिनिस्ट्रेशन में होना चाहिए।
वेतनमान: 15,600- 39,100 रुपये (ग्रेड पे 6,600 रुपये)
उम्र सीमाः अधिकतम 40 साल।

साइंटिस्ट, बी (हाइड्रोमेट्रोलॉजिस्ट), पदः 06
योग्यताः फिजिक्स/केमिस्ट्री/मैथमेटिक्स/स्टैटिस्टिक्स या साइंस से जुड़े अन्य विषय में मास्ट डिग्री। अथवा इंजीनियरिंग की किसी भी शाखा में डिग्री होना चाहिए।
तीन साल का शोध अनुभव हाइड्रोमेट्रोलॉजी के क्षेत्र में होना चाहिए।
वेतनमान: 56,100- 1,77,500 रुपये
उम्र सीमाः अधिकतम 35 साल।

मेडिकल ऑफिसर, पदः 11
योग्यताः इंडियन मेडिकल एक्ट 1956 के तहत पहली या दूसरी अनुसूची या तीसरी अनुसूची के भाग में वर्णित संबंधित डिग्री होनी चाहिए।
वेतनमान: 15,600- 39,100 रुपये (ग्रेड पे 5,400 रुपये)
उम्र सीमाः अधिकतम 35 साल।

चयन प्रक्रियाः
शॉर्टलिस्ट करने के बाद इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा
अधिक उम्मीदवार होने की स्थिति में आयोग लिखित परीक्षा भी ले सकता है
केवल इंटरव्यू की स्थिति में सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम मानक अंक 50, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 45, अनुसूचित जाति एवं जनजाति/दिव्यांग के लिए 40 होगा।
इन पदों पर नियुक्ति के लिए 100 अंकों का इंटरव्यू होगा।
लिखित परीक्षा होने की स्थिति में आयोग उसका न्यूनतम मानक तय करेगा।

आवेदन शुल्कः सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये है।
अनुसूचित जाति एवं जनजाति/दिव्यांग/ महिला उम्मीवदारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

आवेदन प्रक्रियाः
आवेदन संस्थान की वेबसाइट http://www.upsconline.nic.in. के जरिये करना है।
http://www.upsconline.nic.in. पर क्लिक करने पर एक अलग पेज खुल जाएगा जहां विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती आवेदन लिंक पर क्लिक करना है।
इस लिंक पर क्लिक करने पर संबंधित पदों से जुड़ा लिंक और ऑनलाइन आवेदन का विकल्प दिया गया है।
आप अपनी योग्यता के अनुसार संबंधित पदों पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्र सहित सभी संबंधित दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करनी है।
प्रमाणपत्र की स्कैन कॉपी की फाइल दो एमबी से अधिक नहीं होनी चाहिए।
दस्तावेज की स्कैन फाइल पीडीएफ फॉर्मेट में होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क डेबिट/क्रेडिट कार्ड/ या ई-बैंकिंग के जरिये ऑनलाइन जमा कर सकते हैं या एसबीआई की शाखा में नकद जमा कर सकते हैं।
अंतिम रूप से भरे हुए आवेदन का प्रिंट लेकर अपने पास रख लें। इसे आयोग को नहीं भेजना है।
आवेदन पत्र का प्रिंट लेने की अंतिम तारीख 2 फरवरी है।
नोटः आवेदन से जुड़ी शैक्षणिक और अन्य जरूरी योग्यता के लिए आयोग की वेबसाइट देखें।

फोन/ईमेल/वेबसाइट
011-23385271, 23381125, 23098543
http://www.upsconline.nic.in.
ध्यान दें
कंपनी का नामः संघ लोक सेवा आयोग
पदः 23
आवेदन शुल्कः सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये है।
अनुसूचित जाति एवं जनजाति/दिव्यांग/ महिला उम्मीवदारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
आवेदन की अंतिम तिथिः 1 ‌फरवरी
वेबसाइटः http://www.upsconline.nic.in.

UPSC recruitment notification 2018 देखने के लिए यहां क्लिक करें।