scriptUPSC Civil Services main interview: UPSC ने सिविल सेवा इंटरव्यू की तरीखों का किया ऐलान, जानिए पूरी डिटेल्स | UPSC Civil Services 2020 Interview Schedule OUT | Patrika News

UPSC Civil Services main interview: UPSC ने सिविल सेवा इंटरव्यू की तरीखों का किया ऐलान, जानिए पूरी डिटेल्स

Published: Jun 09, 2021 04:45:56 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

UPSC Civil Services main interview: संघ लोक सेवा आयोग ने अपनी वेबसाइट पर UPSC सिविल सेवा 2020 साक्षात्कार तिथियों की घोषणा कर दी है।

UPSC Civil Services main interview

UPSC Civil Services main interview

UPSC Civil Services main interview: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आखिरकार सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2020 के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया की घोषणा अपनी वेबसाइट पर कर दी है। वे सभी उम्मीदवार जो UPSC सिविल सेवा 2020 मेन्स में उत्तीर्ण हुए हैं, वे अब अपना रोल नंबर डाउनलोड कर सकते हैं , इसके अलावा वे लोग यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर लॉग इन करके साक्षात्कार अनुसूची की जांच कर सकते हैं।

आयोग ने 23 मार्च 2021 को सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2020 के परिणाम घोषित किए थे। इससे पहले, आयोग ने 26 अप्रैल 2021 से 18 जून, 2021 तक सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2020 के व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) शुरू करने का निर्णय लिया था। कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति को देखते हुए इनकी तारीखों को स्थगित कर दिया गया है। अब उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपने साक्षात्कार अनुसूची की जांच कर सकते हैं जिस तारीख को उन्हें अपने साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने की आवश्यकता है।

महत्वपूर्ण तीथि:-

साक्षात्कार शुरू होने की तारीख- 2 अगस्त, 2021, सुबह 9 बजे, दोपहर 1 बजे

साक्षात्कार खत्म होने की तारीख- 22 सितंबर, 2021 सुबह 9 बजे, दोपहर 1 बजे

यूपीएससी सिविल सेवा 2020 साक्षात्कार एडमिट कार्ड

जो उम्मीदवार UPSC सिविल सेवा 2020 साक्षात्कार में शामिल होने वाले है उनके एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर सही समय पर अपलोड कर दिए जाएंगे। सभी उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे समय समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नवीनतम अपडेट को चेक करते रहें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो