
upsc
UPSC Civil Services Main Exam 2020 Result: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के नतीजे जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार जो मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। सफल उम्मीदवारों का इंटरव्यू के लिए ई-सम्मन जल्द ही जारी किए जाएंगे। साक्षात्कार की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। सिविल सेवा भर्ती का साक्षात्कार आयोग के कार्यालय में होगा।
यह भर्ती परीक्षा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय राजस्व सेवा (IRS) सहित अन्य सेवाओं में अधिकारी के पद पर चयन के लिए प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है। इन पदों पर चयन के लिए परीक्षा तीन चरणों-- प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू के रूप में आयोजित होती है। साक्षात्कार के समय उम्मीदवारों को आयु का प्रमाण, शैक्षणिक दस्तावेज, समुदाय, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, दिव्यांग आदि के प्रमाण पत्र पेश करने होंगे।
जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में सफल हुए हैं, वे व्यक्तित्व साक्षात्कार के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in और www.upsconline.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।’ आयोग द्वारा व्यक्तित्व साक्षात्कार के लिए किसी भी प्रकार का कोई लेटर नहीं भेजा जाएगा।
ई-समन पत्र ऐसे कर सकेंगेडाउनलोड
ई-समन पत्र को संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.upsc.gov.in तथा https://www.upsconline.in पर जाकर डाउनलोड डाउनलोड कर सकेंगे। ई-समन पत्र डाउनलोड करने में समस्या आने पर उम्मीदवार आयोग को पत्र द्वारा, टेलीफोन या ई-मेल (csm-upsc@nic.in) के माध्यम से सूचित करें।
Published on:
24 Mar 2021 08:44 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
