scriptUPSC CMS 2019 notification : डॉक्टरों के लिए निकली बंपर भर्ती, फटाफट करें अप्लाई | UPSC CMS 2019 exam : Notification for 965 posts released | Patrika News

UPSC CMS 2019 notification : डॉक्टरों के लिए निकली बंपर भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

locationजयपुरPublished: Apr 10, 2019 04:19:02 pm

UPSC CMS 2019 : संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (Combined Medical Services Examination) (CMS) 2019 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

UPSC CMS 2019 notification

UPSC Combined Medical Services Exam 2019

UPSC CMS 2019 : संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (Combined Medical Services Examination) (CMS) 2019 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। परीक्षा 21 जुलाई, 2019 को आयोजित की जाएगी। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है और उम्मीदवार 6 मई, 2019 (शाम 6 बजे) तक अप्लाई कर सकते हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यूपीएससी ने कुल 965 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन करने के बाद अगर कोई उम्मीदवार परीक्षा में किसी कारण शामिल नहीं होना चाहता है तो उनके लिए ऑनलाइन आवेदन वापस लेने के लिए प्रक्रिया 12 मई को शुरू की जाएगी जो 20 मई शाम 6 बजे तक चलेगी।

UPSC CMS 2019 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 965

रेलवे में सहायक संभागीय मेडिकल अधिकारी (Assistant Divisional Medical Officer in the Railways) : 300

भारतीय आयुध कारखानों स्वास्थ्य सेवाओं में सहायक चिकित्सा अधिकारी (Assistant Medical Officer in Indian Ordnance Factories Health Services) : 46

केंद्रीय स्वास्थ्य सेवाओं में जूनियर स्केल पद (Junior Scale Posts in Central Health Services) : 250

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद में जनरल ड्यूटी मेडिकल अधिकारी (eneral Duty Medical Officer in New Delhi Municipal Council) : 7

पूर्वी दिल्ली नगर निगम, उत्तरी दिल्ली नगर निगम और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में जनरल ड्यूटी मेडिकल ग्रेड -II (General Duty Medical Gr.-II in East Delhi Municipal Corporation, North Delhi Municipal Corporation and South Delhi Municipal Corporation) : 362


UPSC CMS 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर लॉग इन करें

-विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन

-CMS exam के Part-I पर क्लिक करें

-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें

-फॉर्म के part I और part II भरें

-इमेजेस अपलोड करने के बाद सबमिट करें

-फीस का भुगतान करें

UPSC CMS 2019 : फीस
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपए अदा करने होंगे। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों से फीस नहीं ली जाएगी।

UPSC CMS 2019 : इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत
-उम्र का प्रमाण पत्र

-शैक्षिक योग्यताओं के सर्टिफिकेट

-अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और आर्थिक रूप से उम्मीदवारी के समर्थन में सर्टिफिकेट (जहां भी लागू हो)

UPSC CMS 2019 : पात्रमानदंड
उम्र सीमा : इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार ने 1 अगस्त, 2019 की गणना के अनुसार, 32 साल की उम्र हासिल नहीं की हो। वहीं, सरकार के नियमों के अनुसार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 5 साल तक की छूट दी जाएगी, जबकि कश्मीर के मूल निवासी, रक्षा सेवा कर्मियों को क्रमश: 5 और 3 साल की छूट दी जाएगी।

सैन्य सेवाओं आदि को पांच साल की छूट दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता : इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार ने final M.B.B.S. examination की लिखित परीक्षा और प्रैक्टिकल पास कर रखे हों।

UPSC CMS 2019 : परीक्षा पैटर्न
संयुक्त चिकित्सा सेवा के लिए होने वाली लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को दो परीक्षा में शामिल होना होगा और प्रत्येक परीक्षा 250 अंकों की होगी। प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय दिया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो