scriptUPSC Recruitment 2021: आयोग ने उप निदेशक के कुल 151 पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स | UPSC Recruitment 2021 Notification For Deputy director | Patrika News
जॉब्स

UPSC Recruitment 2021: आयोग ने उप निदेशक के कुल 151 पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

UPSC Recruitment 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC), श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में उप निदेशक के 151 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।

Aug 14, 2021 / 02:49 pm

Deovrat Singh

upsc_ese.png
UPSC Recruitment 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC), श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में उप निदेशक के 151 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नियत तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पूर्व पात्रता संबंधी सभी जरुरी जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना जरूर पढ़ें।
रिक्तियों का विवरण
कुल पदों की संख्या – 151 पद
सामान्य – 66 पद
अनुसूचित जाति – 23 पद
अनुसूचित जनजाति – 09 पद
ओबीसी – 38 पद
ईडब्ल्यूएस – 15 पद
पीडब्ल्यूडी – 04 पद

यह भी पढ़ें

एसबीआई में असिस्टेंट मैनेजर और अन्य के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार उक्त पदों के लिए ऑनलाइन रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन (ORA) वेबसाइट (http://www.upsconline.nic.in) के माध्यम से 2 सितंबर, 2021 तक जमा कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
अनुभव: उम्मीदवार के पास सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या स्वायत्त निकाय में प्रशासन या लेखा या विपणन या जनसंपर्क या बीमा या राजस्व या कर से संबंधित मामलों का तीन साल का अनुभव होना चाहिए।

यह भी पढ़ें

एनआरएचएम योजना के तहत 555 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

साक्षात्कार की तिथि पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार को यूपीएससी में सभी दस्तावेजों के साथ अपने ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट लाना आवश्यक है। इसके लिए अलग से सूचित किया जाएगा।

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में केवल ₹25 का शुल्क देना होगा, या तो एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद या एसबीआई की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग किया जा सकता है। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी / महिला उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
यूपीएससी द्वारा उप निदेशक के पद पर भर्ती के लिए साक्षात्कार हेतु उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए एक कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा (सीबीआरटी) आयोजित की जाएगी। सीबीआरटी की तारीख की सूचना उम्मीदवारों को बाद में दी जाएगी।

Home / Education News / Jobs / UPSC Recruitment 2021: आयोग ने उप निदेशक के कुल 151 पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो