scriptUttarakhand Cooperative Bank Bharti 2024: बैंक में मैनेजर बनने का सपना करें पूरा, कल आवेदन की आखिरी तारीख | Uttarakhand Cooperative Bank Recruitment 2024: Fulfill your dream of becoming a manager in a bank, tomorrow is the last date | Patrika News
जॉब्स

Uttarakhand Cooperative Bank Bharti 2024: बैंक में मैनेजर बनने का सपना करें पूरा, कल आवेदन की आखिरी तारीख

उत्तराखंड सहकारी बैंक में 233 पदों की वैकेंसी निकाली गई थी, जिसके लिए आवेदन करने की तारीख नजदीक है।

नई दिल्लीApr 29, 2024 / 05:47 pm

Shambhavi Shivani

Uttarakhand Cooperative Bank Bharti 2024
Uttarakhand Cooperative Bank Bharti 2024: सरकारी नौकरी चाहिए तो काम की खबर है। उत्तराखंड सहकारी बैंक में 233 पदों की वैकेंसी निकाली गई थी, जिसके लिए आवेदन करने की तारीख नजदीक है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द-से-जल्द अप्लाई करें। वैकेंसी संबंधित सभी जानकारी के लिए इस खबर को विस्तार से पढ़ें। 
इन पदों पर परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार चुना जाएगा। हालांकि, परीक्षा की तारीखों का ऐलान अभी बाकी है। उम्मीदवार समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें। यह जॉब वैकेंसी (Job Vacancy) जिले के सभी डिस्ट्रक्टि कोऑपरेटिव बैंकों के लिए है।
यह भी पढ़ें

जारी हुए हिमाचल बोर्ड 12वीं के रिजल्ट, 73.76 % पास हुए

आवेदन करने की अंतिम तारीख (Sarkari Naukri) 

इस सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की चाह रखने वाले 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। ये भर्ती उत्तराखंड कोऑपरेटिव इंस्टीट्यूशनल सर्विसेस बोर्ड, देहरादून ने निकाली है। आवेदन करने के लिए उत्तराखंड सहकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है cooperative.uk.gov.in 
यह भी पढे़ं- बच्चों की मौज!…मई में एक और छुट्टी, चुनाव के कारण इन राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल 

पदों का विवरण (Uttarakhand Cooperative Bank Bharti 2024) 

  • क्लर्क/कैशियर- 163 
  • जूनियर ब्रांच मैनेजर- 54
  • सीनियर ब्रांच मैनेजर- 9 
  • असिस्टेंट मैनेजर- 6
  • मैनेजर – 2

शैक्षणिक योग्यता  

अभ्यर्थी के पास क्लर्क, कैशियर या मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। सहायक प्रबंधक पदों के लिए स्नातक या परा-स्नातक में न्यूनतम 55% अंक प्राप्त हों। प्रबंधक पदों पर भर्ती के लिए स्नातक या परा-स्नातक मेंन्यूनतम 55% अंक होना चाहिए। वहीं उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 

ऐसे करें आवेदन (Uttarakhand Cooperative Bank Bharti 2024) 

आवेदन करने के लिए ऊपर बताए गए वेबसाइट पर जाएं 

‘उत्तराखंड सहकारी बैंक भर्ती 2024’ के आवेदन पर क्लिक करें 

इस फॉर्म को भरते वक्त मांगी गई जानकारी दर्ज करें 
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन दबाएं 

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद फॉर्म को डाउनलोड करें 

Home / Education News / Jobs / Uttarakhand Cooperative Bank Bharti 2024: बैंक में मैनेजर बनने का सपना करें पूरा, कल आवेदन की आखिरी तारीख

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो